गुमशुदा सेल्ममेन की जिलहरी घाट में मिली लाश : 2 दिन से था गायब, मामला संदिग्ध

जबलपुर, यशभारत। गोराबाजार से दो दिन से घर से गायब एक युवक का शव ग्वारीघाट के जिलहरी घाट में उतराते हुए मिला। जिसके बाद क्षेत्र में हड़कंप मच गया। वहीं, मौके पर पहुंची पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पीएम हेतु भेजते हुए मर्ग कायम कर, जांच में लिया है। मामला संदिग्ध बताया जा रहा है, लिहाजा अब पूरी जांच के बाद ही स्थिति स्पस्ट हो सकेगी।
थाना प्रभारी भूमेश्वरी चौहान ने मामले की जानकारी देते हुए बताया कि जिलहरी घाट में ऋषभ पिल्ले 24 साल पिता स्व.चंद्रशेखर पिल्ले निवासी गोराबाजार का शव मिला है। शरीर में चोट के विशेष निशान नहीं है। युवक घर से करीब दो दिनों से गायब था। जिसकी रिपोर्ट थाना गोराबाजार में परिजनों द्वारा की गई थी।
लाडले का शव देख भर आईं आंखे
युवक की लाश जिलहरी में बरामद होने के बाद परिजनों को मौके पर सूचना दी गई। लेकिन जैसे ही परिजनोंं ने लाडले के शव की शिनाख्त की तो चीख पड़े। युवक घर से गायब कैसे हो गया था और बाद में शव के मिलने के बाद पुलिस हर एंगल से मामले की जाचं कर रही है।