गुणवत्तापूर्ण कार्य करते हुए घर-घर पेयजल पहुंचाना सुनिश्चित करें- कलेक्टर इलैयाराजा टी.
(कलेक्टर ने की वाटर ट्रीटमेंट प्लांट व मगरधा स्थित इंटेकवेल के कार्यों की समीक्षा)

जबलपुर कलेक्टर डॉ. इलैयाराजा टी आज जल निगम द्वारा बनाये जा रहे पायली प्रोजेक्ट के अंतर्गत वाटर ट्रीटमेंट प्लांट व मगरधा स्थित इंटेकवेल के कार्यों की समीक्षा की। इस दौरान उन्होंने पिछली बैठक में दिये गये निर्देशों के तहत किये गये कार्यों की प्रगति की समीक्षा कर कहा कि सरकार की प्राथमिकता है कि घर-घर समय पर पेयजल सुनिश्चित हो जाये इसलिए प्रोजेक्ट से जुड़े कार्यों को समय पर प्राथमिकता से व गुणवत्ता के साथ पूर्ण करें। उन्होंने कहा कि जो माइक्रो प्लान बनाये गये हैं उसके आधार पर तेजी से कार्य हों।
लेकिन कार्य की गुणवत्ता के साथ किसी प्रकार का कोई समझौता न करें। कलेक्टर ने कहा कि मटेरियल का लैब में जांच हो साथ ही कुशल मेन पावर पर भी ध्यान दें। इलेक्ट्रोमेक्निकल का कार्य भी समय पर सुनिश्चित हो जाये। बैठक में ओव्हर हेड टैंक के कार्यों की समीक्षा कर कहा कि आत्मविश्वास के साथ कार्य को समय पर पूरा करें। यदि कहीं जमीन से संबंधित कोई दिक्कत है तो तत्काल बतायें। उन्होंने कहा कि पाइप लाइन मई में गुणवत्ता के साथ पूरा हो जाये। इस दौरान प्रोजेक्ट से जुडे अधिकारी, ठेकेदार व एलएनटी कंपनी के पदाधिकारी उपस्थित थे।
कलेक्टर डॉ. इलैयाराजा टी ने आज कलेक्टर सभागार में जल जीवन मिशन की समीक्षा की। इस दौरान जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी डॉ. सलोनी सिडाना, लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी के अधिकारियों के साथ ठेकेदार भी उपस्थित थे। समीक्षा के दौरान सभी जनपदों से जल जीवन मिशन अंतर्गत किये गये कार्यों के प्राप्त फोटो के आधार पर एक-एक ग्राम पंचायत की वृहद समीक्षा की गई। कलेक्टर ने कहा जल जीवन मिशन मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान की प्राथमिकता में हैं अत: इसमें किसी प्रकार की लापरवाही न हो, कार्य गुणवत्तापूर्ण हो और समय पर लोगों के घर-घर पेयजल पहुंचना सुनिश्चित हो। पेयजल पहुंचाने की कार्यवाही के दौरान जो सड़कें खुदी हैं व गड्ढे किये हैं उन्हें भी पहले जैसी स्थिति में करें।
कलेक्टर ने कार्यपालन यंत्री लोकस्वास्थ्य यांत्रिकी से कहा कि जल जीवन मिशन एक महत्वाकांक्षी मिशन हैं। अत: इसमें लापरवाही न करें, लापरवाही करने वाले ठेकेदारों पर कार्यवाही करें, ब्लैकलिस्टेड करें। साथ ही निम्न गुणवत्ता के मटेरियल या पाईप आदि होने पर संबंधित कंपनी को भी ब्लैकलिस्टेड करें।
जल जीवन मिशन के शेष कार्यों को जल्दी शुरू करें क्योंकि मुख्य उदे्श्य मिशन को पूरा कर लोगों को घर-घर पेय जल सुनिश्चित करना हैं। इसमें यदि कहीं भी लापरवाही हो रही हैं तो तत्काल इसकी जानकारी दें, ताकि आवश्यक कार्यवाही की जा सकें। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि गर्मी में पानी की कमी को लेकर शिकायतें आती हैं अत: इसकी तैयारी कर लें कि गर्मियों में जल संकट का सामना न करना पडे। इसके लिये जल स्रोतो को चिन्हित करें। प्राईवेट कुआं व जल स्त्रोत को भी चिन्हित करें ताकि आवश्यकता पडने उसे अधिग्रहित कर जलापू्र्ति की जा सकें। अधिकारी फील्ड में रहें और समस्या का निराकरण करें। सब इंजीनियर टोनी रावत शहपुरा के कार्य में लापरवाही पर कलेक्टर ने कार्यपालन यांत्रिकी लोक स्वास्थ्य को निर्देश दिया कि उसके सात दिन के वेतन राजसात करने के साथ नोटिस दिया जाये। सब इंजीनियर केके निगम व सहायक यंत्री बीसी गुप्ता के एक-एक दिन के वेतन काटने को भी कहा और निर्देश दिये कि अगले सप्ताह सभी इंजीनियर व सहायक यंत्री अपने टूर डायरी लेकर उपस्थित होवें। जल जीवन मिशन के अंतर्गत लीकेज व उपकरणों की गुणवत्ताहीन पर अगले सप्ताह विस्तृत समीक्षा की जावेगी। कलेक्टर ने कहा कि गुणवत्तापूर्ण कार्य करते हुए घर-घर पेयजल पहुंचाना सुनिश्चित करें, हर घर में वाटर स्टैण्ड पोस्ट भी हो। जिला पंचायत की मुख्यकार्यपालन अधिकारी ने कहा कि पंचायत में जो भी कार्य होते हैं उनके संज्ञान में जरूर लायें ताकि उसकी मॉनिटरिंग भी हो सके। समीक्षा के दौरान अच्छा कार्य करने वाले ठेकेदारों की सराहना भी की गई तथा कम प्रगति दिखाने वाले ठेकेदारों पर नाजारगी भी जाहिर की गई।