गार्ड को भारी वाहन ने रौंदा : घंसोर रोड में दर्दनाक हादसे में मौत
बरगी थाने का मामला, पुलिस जांच जारी


जबलपुर, यशभारत। बरगी थाने के घंसोर रोड में दरमियानी रात बाइक सवार गार्ड को अज्ञात भारी वाहन ने टक्कर मार दी। हादसे के बाद गार्ड वहीं रोड में खून से लथपथ पड़ा था, जिसे आनन-फानन में राहगीरों ने एक निजी अस्पताल में भर्ती करवाया, जहां अलसुबह गार्ड ने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया। मृतक नाइट ड्यूटी करता था, लेकिन घंसौर रोड किसके साथ और क्यों पहुंचा, यह जांच का विषय है। पुलिस ने शव कब्जे में लेकर, पीएम हेतु रवाना कर, मामला जांच में लिया है।
जानकारी अनुसार पुलिस ने बताया कि अधारताल जयप्रकाश नगर निवासी धर्मेन्द्र सेन उम्र 38 साल पेशे से गार्ड था और नाइट ड्यूटी करता था। दरमियानी रात वह बाइक से बरगी के लिए निकला और घंसौर में सड़क हादसे का शिकार हो गया। जिसके बाद उसे अस्पताल में भर्ती करवाया गया। जहां उसकी मौत हो गयी। पुलिस मामले की बारीकी से जांच कर रही है।
सिर में सीधी चोट
मृतक धर्मेन्द्र सेन बाइक से जा रहा था, हादसे के दौरान बाइक बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गयी। वहीं, घटना में मृतक का सिर खुल गया। जो मौत की अहम वजह बताई जा रही है। फिलहाल मामले की जांच जारी है।
जीजा का किया गया अपहरण?
वहीं, दीपक सेन निवासी अधारताल ने बताया कि उसके जीजा धर्मेन्द्र सेन को ड्यूटी के दौरान अगवा किया गया है। उन्होंने दरमियारी रात घंसौर जाने की बात घर में नहीं बताई। इतना ही नहीं जीजा धर्मेन्द्र किसी अन्य के साथ वहां पहुंचे थे, जिसने उन्हें मौत के घाट उतार दिया।