गारमेंट एवं फैशन डिजाइनिंग क्लस्टर की बैठक में बोले कलेक्टर ईकाई शुरू करें और बकाया राशि जमा करें

जबलपुर, यशभारत। कलेक्टर डाॅ. इलैयाराजा टी ने शनिवार को जबलपुर गारमेंट एवं फैशन डिजाइनिंग क्लस्टर लेमा गार्डन में क्लस्टर के सदस्यों के साथ सामान्य सभा की बैठक ली। बैठक में प्रमुख रूप से कामन फेसिलिटी सेंटर शीघ्र प्रारंभ करने, सदस्यों से बकाया शुल्क जमा करने, इकाई प्रारंभ न करने वालो की इकाइयां प्रारंभ करने, क्लस्टर के रखरखाव इत्यादि विषयों पर चर्चा की गई। इस मौके पर कलेक्टर ने इकाइयों द्वारा मैटेनेंस शुल्क एवं अन्य बकाया राशि अब तक जमा न करने तथा कई इकाइयों द्वारा संचालन प्रारंभ न करने पर नाराजगी व्यक्त की तथा सभी संबंधितों को शीघ्र इकाई संचालक प्रारंभ करने तथा बकाया राशि जमा कर करने के निर्देश दिए।
जबलपुर गारमेण्ट एण्ड फैशन डिजाइन क्लस्टर की बैठक में जिला व्यापार एवं उद्योग केन्द्र के महाप्रबंधक विनीत रजक क्लस्टर के प्रबंध संचालक दीपक जैन, संचालक संजय जैन, अरिहंत, प्रेमचंद परसवानी, रजनीश अग्रवाल, अनूप कुमार जैन एवं विराट जैन मौजूद थे।