गाडरवारा में पकड़ा गया 10 हजार का ईनामी बदमाश : चार वर्ष से था फरार
चोरी,लूट, डकैती करने वाला शातिर फ रार ईनामी बदमाश व स्थाई बारंटी जीआरपी पलिस की गिरफ्त में

जबलपुर, यशभारत। गाडरवारा रेल पुलिस ने चार साल से फरार 10 हजार का ईनामी बदमाश मिथुन मराठा को दबोच लिया है। जिसके खिलाफ चोरी, लूट सहित अनेक अपराधों में मामले दर्ज है। पकड़े गए आरोपी से पूछताछ जारी है।
रेल पुलिस इकाई जबलपुर क्षेत्रांतर्गत विनायक वर्मा एवं श्रीमति प्रतिमा पटेल अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक रेल जबलपुर द्वारा दिये निदेर्शोंं के पालन में उप पुलिस अधीक्षक रेल आरके गौतम के मार्गदर्शन में थाना जीआरपी गाडरवारा एवं जीआरपी चौकी पिपरिया में टीम गठित कर आदेश दिया गया था, कि क्षेत्राधिकार के अंतर्गत रेलों में लूट ,डकैती व चोरी करने वाले अपराधियों एवं फ रार बदमाशों की धरपकड़ कर अभियान चलाया जाये। इस आदेश के परिपालन में थाना जीआरपी गाडरवारा व जीआरपी चौकी पिपरिया की टीम गठित कर अभियान चलाया गया था।
थाना जीआरपी गाडरवारा ने चार वर्ष से फरार शातिर ईनामी बदमाश मिथुन मराठा पिता दिनकर मराठा उप्र 24 साल निवासी ग्राम जमुनिया थाना सोहागपुर जिला होशंगाबाद की गिरफ्तारी हेतु 10, 000 रूपये का ईनाम अधीक्षक रेल जबलपुर द्वारा घोषित किया गया था तथा माननीय न्यायालय नरसिंहपुर के प्रकरण के स्थाई वारंटी मिथुन मराठा पिता दिनकर मराठा उम्र 24 साल निवासी ग्राम जमुनिया थाना सोहागपुर जिला होशंगाबाद को गिरफ्तार किया गया है। बदमाश से अन्य मामलों में भी पूछताछ की जा रही है।