जबलपुरमध्य प्रदेश
गांजा बेचने की फिराक में खड़े युवक को पुलिस ने दबोचा 2 किलो 400 ग्राम गांजा जब्त

,जबलपुर। हनुमानताल थानांतर्गत बाबा टोला के पास गांजा बेचने की फिराक में खड़े युवक को पुलिस ने दबोच लिया। आरोपी के पास से करीब 25 हजार रुपए का गांजा जब्त किया गया है। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ एनडीपीएस के तहत प्रकरण दर्ज कर मामले की जांच शुरु कर दी है।
पुलिस ने बताया कि बीती रात मुखबिर ने सूचना दी कि बाबा टोला के पास एक युवक पिट्ठू बैग लिए संदिग्ध हालत में खड़ा है। सूचना पर पुलिस ने जैसे ही मौके पर दबिश दी तो युवक वहां से भागने लगा। पुलिस ने उसका पीछा करने के बाद उसे दबोचकर जब पिट्ठू बैग की तलाशी ली तो उसमें से 2 किलो 400 ग्राम गांजा बरामद हुआ। जब्त गांजा की कीमत 24 हजार 500 रुपए है।