गांजा बेचने की फिराक में खड़े थे तस्कर …पहुंच गई पुलिस : 2 आरोपी गिरफ्तार; कुख्यात गैंग का सुराग नहीं

दमोह। पुलिस अधीक्षक दमोह के निर्देश पर जिले में अवैध मादक पदार्थों के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत थाना दमोह देहात की जबलपुर नाका चौकी पुलिस ने बड़ी सफलता हासिल की है।
मुखबिर से सूचना मिली कि ग्राम मारूताल में दो व्यक्ति भारी मात्रा में गांजा बेचने के लिए रखे हुए हैं। सूचना के आधार पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक और नगर पुलिस अधीक्षक के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी निरीक्षक रचना मिश्रा के नेतृत्व में पुलिस टीम ने दबिश दी।
मौके पर पुलिस ने दो व्यक्तियों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से 2 किलो 880 ग्राम अवैध गांजा बरामद किया, जिसकी अनुमानित कीमत करीब 28 हजार 880 रुपये बताई जा रही है।
गिरफ्तार आरोपी
राजू सिंह राजपूत पिता रामनाथ सिंह, उम्र 58 वर्ष, निवासी ग्राम मारूताल।
मिर्जा शोएब बेग पिता मिर्जा सिकंदर बेग, उम्र 23 वर्ष, निवासी रायपुर (छत्तीसगढ़), हाल निवासी न्यू दमोह। पुलिस ने आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश कर दिया है।







