जबलपुरमध्य प्रदेश
गांजा तस्कर को दबोचा, गैंग के गुर्गे फरार : 35 हजार का माल लेकर ग्राहक को दे रहा था सप्लाई

जबलपुर, यशभारत। गढ़ा पुलिस ने मैदान में बैग लिए खड़े एक युवक को दबोचकर करीब 35 हजार रुपये का गांजा जब्त किया है। आरोपी के गैंग के अन्य सदस्यों की तलाश जारी है। आरोपी ग्राहकों को सप्लाई देने जा रहा था। इसके पहले भी शहर में बड़ी मात्रा में गांजा तस्करों को दबोचा गया है, लेकिन शातिर आरोपियों की गैंग का पर्दाफाश करने में पुलिस अभी तक सफल नहीं हो सकी है।
पुलिस ने बताया कि सूचना मिली कि बड्डा दादा मैदान के पास बैग लेकर एक युवक संदिग्ध खड़ा था। घेराबंदी कर शुभम सोनी 28 वर्ष निवासी बीटी तिराहा गढ़ा दबोचा गया। जिसकी तलाशी लेने पर 35 हजार रूपये का का गांजा जब्त किया गया है। आरोपी से पूछताछ जारी है।