गहमागहमी के बीच हुए द्वारका सिटी सोसायटी के चुनाव, 16 उम्मीदवारों में से चुने जाएंगे 11 सदस्य

कटनी, यशभारत। द्वारका सिटी आवासीय रख रखाव समिति के चुनाव आज व्यापक सरगर्मी के बीच कराए जा रहे हैं। पहली बार हो रहे सोसायटी के चुनाव में 16 उम्मीदवार अपना भाग्य आजमा रहे हैं। इनमें से 11 सदस्यीय कार्यकारिणी का गठन होना है। ये 11 सदस्य अपने बीच से अध्यक्ष, उपाध्यक्ष, सचिव और कोषाध्यक्ष सहित अन्य पदाधिकारी चुनेंगे। जानकारी के मुताबिक शहर के मध्य में बरगवां स्थित द्वारका सिटी आवासीय कालोनी की व्यवस्थाओं को सुचारू रूप से चलाने प्रशासन के सोसायटी रजिस्ट्रेशन नियमों के तहत पहली बार चुनाव कराए जा रहे हैं। चुनाव की व्यवस्थाओं में लगे सुरेंद्र पाठक और रंजीत सिंह ने बताया कि चुनाव में कुल 103 मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग कर रहे हैं इनमें महिला भी शामिल है। चुनाव अधिकारी गीतेश मेहरा की देखरेख में हो रहे इलेक्शन में 2 महिलाओं का भी चयन होना है। महिलाओं के दो पद आरक्षित हैं। वोटिंग सुबह 10 बजे शुरू हुई जो शाम 4 बजे तक चलेगी। इसके बाद मतगणना शुरू होगी। शाम को ही नतीजे घोषित हो जाएंगे।
ये हैं मैदान में
द्वारका सिटी आवासीय रख रखाव समिति के चुनाव में अमित अग्रवाल, अत्री मंदीप कुमार, रवि आहूजा, विनय आहूजा, कन्हैयालाल गुप्ता, दिवाकर राम तिवारी, सुरेन्द्र कुमार दुबे, विनय पांडे, प्रेमपाल बट्टूपाल, संजय बरसैंया, अमित सिंह, रूबी जैन, रेखा मिश्रा, मीना राय, भारती शर्मा और सुमन श्रीवास अपनी किस्मत आजमा रही हैं। इन 16 प्रत्याशियों में से 11 का चुनाव होगा।









