गश्त के लिए निकले आरक्षक के यहां लाखों की चोरी : देर रात थाने से चंद कदम दूर दो वारदाते

जबलपुर यश भारत। जिले के शहपुरा थाना क्षेत्र में लगातार बढ़ रही चोरियों में शातिर चोरों ने शाहपुरा थाने पदस्थ एक आरक्षक के घर को उस समय अपना निशाना बना लिया जब है घर में ताला लगा कर रात्रि गस्त में निकला हुआ था तड़के 3:00 बजे के लगभग जब वह अपने घर पहुंचा तो घर के अंदर का सामान बिखरा हुआ पड़ा देखा तो वह अवाक रह गया जानकारी के अनुसार आरक्षक द्वारा इस घटना की रिपोर्ट थाने में दर्ज नहीं कराई गई है वहीं दूसरी घटना इसी वार्ड नंबर 2 में निर्भय पान वाले के सूने मकान में चोरों ने धावा बोलकर वहां से कीमती सामान एवं नकदी रुपए लेकर मौके से फरार हो गए निर्भय पान वाले द्वारा इस घटना की रिपोर्ट पुलिस में दर्ज कराई गई है।
जानकारी के अनुसार शहपुरा थाने में पदस्थ एक आरक्षक रात को पेट्रोलिंग में निकला हुआ था उसके घर को अज्ञात चोरों ने निशाना बनाते हुए सोने की पांचाली अंगूठी एवं हजारों रुपए नकदी लेकर मौके से फरार हो गए इस वारदात को अंजाम देने के बाद चोर निर्भय पान वाले के घर में घुसे जहां पर उन्होंने सूने मकान का ताला तोड़कर कीमती सामान एवं नकदी रुपए लेकर फरार हो गए इस घटना के संबंध में पीड़ित निर्भय पाल वाले ने जानकारी देते हुए बताया कि वह शाहपुरा के वार्ड नंबर 2 में रहता है गोरखपुर में उसके किसी रिश्तेदार के यहां शादी समारोह था जिसमें मैं शामिल होने के लिए गया हुआ था देर रात 3:00 बजे के लगभग जब वह अपने घर पहुंचा तो एक संदिग्ध व्यक्ति को हाथ में पोटली लिए हु देखा तो उसने आवाज लगाई आवाज सुनते ही शातिर चोर जीना से छलांग लगाकर मौके से भाग गया पीड़ित निर्भय द्वारा इस घटना की सूचना रात ही में पुलिस को दी गई और स्वयं चोर की पूरी रात तलाश करता रहा किंतु उसका कहीं भी कोई सुराग हाथ नहीं लगा आश्चर्य की बात यह है कि जब चोर पुलिस को ही अपना निशाना बनाने लगे तो आम जनता का क्या हाल होगा इसका अंदाजा सहज ही लगाया जा सकता है जब चोरों ने आरक्षक के मकान को निशाना बनाते हुए घर के अंदर रखे जेवरात एवं नगदी लेकर फरार हुए देर रात पुलिस वाले के घर में हुई इस चोरी की वारदात को लेकर सुबह से ही शहपुरा नगर में पुलिस की सुस्त कार्यप्रणाली को लेकर तरह-तरह की चर्चाओं का बाजार गर्म है।