जबलपुरमध्य प्रदेशराज्य

*गली-गली फेरी लगाकर समान बेचने वालों का मानस भवन के मंच पर होगा भव्य सम्मान*

 

 

*प्रभारी मंत्री गोपाल भार्ग होगें कार्यक्रम के मुख्य अतिथि*

 

*विधायकगणों के साथ आयुक्त निःशक्तजन भी रहेगें मंच पर उपस्थित*

 

*लक्ष्यभेदी फाउंडेशन द्वारा आयोजित पथ विक्रेता सम्मान समारोह 2022 आज*

 

जबलपुर। शहर में गली-गली पैदल फेरी लगाकर, सब्जी, भाजी, फल, व अन्य सामान विक्रय करने वाले श्रमजीवी महनतकशों का आज मानस भवन के मंच पर जिले के प्रभारी मंत्री और गणमान्य जनप्रतिनिधियों की उपस्थिति में भव्य आयोजन में सम्मान किया जायेगा। संस्था लक्ष्यभेदी फाउंडेशन के फाउण्डर श्री वेदप्रकाश द्वारा आयोजित पथ विक्रेता सम्मान समारोह 2022 आज दिनांक 14 दिसम्बर 2022 दिन बुधवार को समय 12ः00 बजे से मानस भवन के प्रेक्षागृह में जबलपुरी जिले के प्रभारी मंत्री एवं जिला लोक निर्माण विभाग, कुटीर एवं ग्रामोद्योग मंत्री म.प्र. श्री गोपाल भार्गव के मुख्य आतिथ्य, विधायक पाटन श्री अजय विश्नोई, विधायक केन्ट क्षेत्र श्री अशोक ईश्वरदास रोहाणी, विधायक पनागर श्री सुशील तिवारी इन्दू, पूर्व विधायक श्री अंचल सोनकर, श्री शरद जैन, श्री हरेन्द्र जीत सिंह बब्बू, आयुक्त निःशक्तजन श्री संदीप रजक की उपस्थिति में आयोजित किया जायेगा। संस्थापक श्री वेदप्रकाश ने इस सम्मान समारोह में सभी मेहनतकश पथ विक्रेताओं से उपस्थिति की अपील की है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
WhatsApp Icon Join Youtube Channel