गला दबाकर की गई थी युवक की हत्या
पोस्टमार्टम रिपोर्ट में हुआ खुलासा, आरोपियों का पता लगा रही पुलिस

कटनी, यशभारत। विजयराघवगढ़ थाना क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम बंजारी-खजुरा मार्ग पर स्थित जंगल में विगत दिनों युवक की लाश मिलने के मामले में पुलिस को शॉर्ट पीएम रिपोर्ट प्राप्त हो गई है। इस मामले में गला दबाकर हत्या किए जाने का मामला सामने आया है। जिसके बाद पुलिस ने अज्ञात आरोपियों के खिलाफ हत्या की धाराओं के तहत मामला दर्ज कर तलाश शुरू कर दी है। विजयराघवगढ़ थाना प्रभारी अनूप सिंह ठाकुर ने बताया कि ग्राम धनवाही निवासी रमाकांत पटेल पिता कृष्ण कुमार पटेल 23 वर्ष की लाश बंजारी खजुरा मार्ग में सडक़ से 200 मीटर अंदर लाश मिली थी। युवक के आंख आदि में चोट के निशान पाए जाने पर हत्या का मामला प्रतीत हुआ था। पुलिस मर्ग कायम कर जांच में जुटी हुई थी।
परिजनों ने पुलिस को बताया कि मृतक रमाकांत की ससुराल विजयराघवगढ़ थाना क्षेत्र के ग्राम देवसरी इंदौर में थी। सोमवार को लगभग 10 बजे अपनी बाइक पर सवार होकर विजयराघवगढ़ आया था और उसके बाद मंगलवार की सुबह उसकी लाश जंगल में पाई गई। सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार किसी करीबी के द्वारा युवक की गला दबाकर हत्या कर दी गई है। थाना प्रभारी अनूप सिंह ने बताया कि मामले में शॉर्ट पीएम रिपोर्ट प्राप्त हुई है। जिसमें गला दबने से मौत होना पाया गया है। इससे साफ जाहिर है कि युवक की हत्या की गई है। अज्ञात आरोपियों के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कर तलाश की जा रही है। शीघ्र मामले का खुलासा किया जाएगा।