गर्भाशय कैंसर को जड़ से ख़त्म करने की मुहिम 17 नवंबर को नि:शुल्क जाँच व उपचार शिविर

जबलपुर। विश्व स्वास्थ्य संगठन द्वारा 2030 तक गर्भाशय कैंसर को जड़ से ख़त्म करने की मुहिम के तहत रोटरी क्लब जबलपुर एवं स्त्री व प्रसूति विभाग मेडिकल कॉलेज जबलपुर के साथ संयुक्त आयोजन गर्भाशय व स्तन कैंसर का नि:शुल्क पैप वाया कॉलपोस्कोपी जाँच व उपचार शिविर
द्वितीय मंज़िल स्त्री प्रसूति विभाग मेडिकल कॉलेज जबलपुर का आयोजन 17 नवंबर की सुबह 10 बजे से रखा गया ।
कैंसर की रोकथाम हेतु प्रारंभिक समय पर जाँच व इलाज बहुत कारगर सिद्ध होता है। डीन मेडिकल कॉलेज डॉक्टर पी के कसार
विभागाध्यक्ष डॉक्टर कविता सिंह डॉक्टर गीता गूईन डॉक्टर सोनल सहानी डॉक्टर अर्चना सिंह डॉक्टर कीर्ति पटेल रोटरी क्लब जबलपुर अध्यक्ष मनु शरत् तिवारी ने कहा महिला का अच्छा स्वास्थ्य बेहद ज़रूरी है वो समाज का स्वास्थ्य प्रदान करने में अहम भूमिका निभाती है, कैंसर की जागरुकता उसके रोकथाम में पहली कड़ी है। सचिव डॉक्टर जतिन धीरावानी नितिन पालीवाल एन के श्रीवास्तव डॉक्टर नेहा तिवारी का सहयोग रहा। इस नि:शुल्क जाँच एवं उपचार शिविर में 240 महिलाएँ की जाँच हुई ।