
जबलपुर, यशभारत। अधारताल के कंचनपुर क्षेत्र में 24 वर्षीय युवती ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। आज सोमवार की सुबह सूचना मिलने पर अधारताल पुलिस मौके पर पहुंची और युवती के शव को पीएम के लिए भेजते हुए जांच में लिया है। इस दौरान पुलिस को एक सुसाइड नोट मिला है, जिसमें प्रेमी द्वारा धोखा दिए जाने का जिक्र है। इस घटना के बाद क्षेत्र में चर्चा है कि युवती गर्भवती थी। पुलिस ने इस प्रकरण को जांच में लेते हुए आरोपी की तलाश शुरु कर दी है।
थाना प्रभारी शैलेष मिश्रा ने मामले की जानकारी देते हुए बताया कि सूचना मिली कि कंचनपुर में एक युवती ने फांसी लगा ली है। मामले की जब पड़ताल शुरु की तो एक अलग ही कहानी सामने आई है।
5 साल से चल रहा था प्रेम प्रसंग
पुलिस ने बताया कि मृतिका के पास से मिले सुसाइड नोट में एक युवक का जिक्र है। जिसमें बताया गया है कि युवक ने उसे प्रेम जाल में फंसाया और फिर करीब पांच साल से उसका दैहिक शोषण कर रहा था।
शादी करने की बात आई तो मुकरा प्रेमी
बताया जा रहा है कि युवती गर्भवती हो गई थी और इसी बात को लेकर उसका प्रेमी से आए दिन झगड़ा हो रहा था। दोनों के बीच प्रेम संबंध को शादी तक पहुंचाने का वायदा था, लेकिन प्रेमी मुकर गया और उसने शादी करने से साफ इंकार कर दिया। इसी बात से आहत होकर युवती ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली।
सुसाइड नोट में हस्ताक्षर नहीं
मृतिक के पास से मिले सुसाइड नोट में हस्ताक्षर नहीं होने से पूरा मामला पुलिस को संदेहास्पद लग रहा है। पुलिस इस प्रकरण में कई बिन्दुओं पर जांच कर रही है। हो सकता है कि यह मामला हत्या से भी जुड़ा हो। हांलाकि पुलिस युवती के परिजन, परिचित और दोस्तों से पूछताछ कर रही है साथ ही उसके कॉल डिटेल भी निकाले जा रहे है। जिससे जल्द पता चल जाएगा कि युवती की आत्महत्या की प्रमुख वजह क्या थी।
प्राइवेट जॉब करती थी युवती
पुलिस ने बताया कि मृतिका यहां अधारताल में एक प्राइवेट जॉब में कार्यरत थी। इसी दौरान उसका एक युवक से परिचय हुआ। जो बाद में प्यार में बदल गया और दोनों के बीच नजदीकियाँ हो गईं। पुलिस मामले में पीएम रिपोर्ट का इंतजार कर रही है। जिससे स्थिति साफ हो सकेगी।