
अलवर में दर्दनाक सड़क हादसे में पति-पत्नी और 6 साल की बेटी की मौत हो गई। 4 साल का दूसरा बच्चा उछलकर दूर गिरा और वह बच गया। आमने-सामने हुई टक्कर में तीन परिजनों की मौत से परिवार भी सदमे में आ गया। महिला गर्भवती थी। हादसा अलवर-भरतपुर मार्ग पर जुगरावर टोल नाके के पास हुआ।
पत्नी सरिता(28), बेटी मन्नू(6) और 3 साल के बेटे कृष्णा को लेकर बख्तल की चौकी निवासी नरेश(32) बाइक पर ससुराल जा रहा था। सरिता को अपने परिजनों से मिलना था, लेकिन रास्ते में जुगरावर टोल नाके के पास सामने से स्पीड में आ रही कार ने उसकी बाइक को टक्कर मार दी। हादसे में नरेश के 4 साल का बेटा कृष्णा हवा में उछल 30 मीटर दूर सड़क पर जा गिरा। पुलिस मौके पर पहुंची और चारों को बडौदामेव अस्पताल लेकर आए। यहां से घायलों को अलवर रेफर किया गया, जहां नरेश, सरिता और मन्नू की माैत हो गई। कृष्णा बुरी तरह से घायल हो गया, उसका इलाज चल रहा है।