गरीबी के सम्मान में तन्खा जी मैदान में लेमागार्डन झुग्गी बस्ती वालों के केस का हाईकोर्ट में पक्ष रखेंगे

गरीबी के सम्मान में तन्खा जी मैदान में लेमागार्डन झुग्गी बस्ती वालों के केस का हाईकोर्ट में पक्ष रखेंगे जबलपुर । पार्षद ताहिर अली ने बताया कि पूर्व नियोजित कार्यक्रम के अनुसार आज लेमागार्डन गाजी नगर के लोग 1.00 बजे माननीय विवेक कृष्ण तन्खा जी के निवास स्थान सैकड़ों की तादाद में महिलायें , पुरूष , बच्चे ताहिर अली के साथ पहुंचे । इस अवसर पूर्वमंत्री लखन घनघोरिया , हाजी कदीर सोनी , ताहिर अली , राजू लईक के साथ बस्ती वालों ने अपनी बात तन्खा जी के सामने रखी । इस अवसर पर सांसद विवेक कृष्ण तन्खा जी ने सारी बात सुनकर कहा कि अगर इस तरह जिला प्रशासन व नगर निगम प्रशासन ने माननीय हाईकोर्ट में बस्ती वालों की तरफ से पक्ष नहीं रखा और याचिकाकर्ता ने द्वारा भ्रामक जानकारी दी गई है तो मैं खुद लेमागार्डन गाजी नगर झुग्गी बस्ती वालों की तरफ से माननीय हाईकोर्ट में याचिका जल्द से जल्द दाखिल करके बस्ती वालों का पक्ष रखूगा एवं जरूरत पड़ी तो मैं स्वयं सुप्रीम कोर्ट तक गरीब बस्ती वालों के हक लिये लडूंगा । इस अवसर पर पार्षद ताहिर अली ने श्री विवेक कृष्णा तन्खा जी को पूरी बस्ती वालों की तरफ से धन्यवाद दिया ।