नरसिंहपुर l करेली थाना क्षेत्र में सतधारा घाट पर गणेश विसर्जन के दौरान डूबे 25 वर्षीय मोहित छीपा का बरमान क्षेत्र के रेतघाट पुल के पास एसडीआरएफ को शव मिला।
मोहित 6 सितंबर को नर्मदा नदी में डूब गया था। तब से स्थानीय गोताखोर, एनडीआरएफ की टीमें और प्रशासन लगातार उसकी तलाश कर रहे थे। नदी में तेज बहाव और चिकनी मिट्टी के कारण खोज कार्य मुश्किल हो रहा था।
कई ग्रामीणों ने पहले ही अनुमान लगा लिया था कि मोहित का शव बरमान क्षेत्र में मिल सकता है। उनका अनुमान सही निकला। प्रशासन ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
Back to top button