गढ़ा में सात फेरे लेने का वायदा कर, पढ़ाई के लिए दिए थे 35 हजार रुपए : नहीं लौटाने पर युवक ने किया कुल्हाड़ी से हमला
आरोपी गिरफ्तार

जबलपुर, यशभारत। गढ़ा में पैसे के लेनदेने का एक अजीबो-गरीब मामला सामने आया है। जिसमें युवती के माता पिता ने एक युवक को झांसे में लेकर कहा कि वह अपनी बेटी की शादी उससे कर देंगे, लेकिन वह उसकी पढ़ाई में मदद कर दे। जिसके बाद युवक ने 35 हजार रुपए की मदद कर दी। वहीं, दो वर्ष बीत जाने के बाद भी जब युवती ने पैसे नहीं लौटाए और ना ही साथ में सात फेरे लिए । जिसके बाद गुस्साए युवक ने युवती के पैर में कुल्हाड़ी से हमला कर, घायल कर दिया। पुलिस ने मामला दर्ज होते हुए आरोपी को दबोच लिया है, जिससे पूछताछ जारी है।
गढ़ा थाना प्रभारी राकेश तिवारी ने मामले की जानकारी देते हुए बताया कि पीडि़ता प्रियंका रजक ने पुलिस को बताया कि वह गढ़ा देवताल की निवासी है। विगत दिनों उसने सूपाताल निवासी अतुल रजक से पढ़ाई करने के लिए 35 हजार रुपए लिए थे, जिसमें से वह 10 हजार कीमती मोबाइल लौटा चुकी है। बाकी के 25 हजार रुपए बचे है। जिसको लेकर झगड़ा हो गया।
शादी कराने का था वायदा
पुलिस ने बताया कि पूरा मामला आपसी संबंधों में पैसे के लेन-देने से जुड़ा है।
युवक इन इस शर्त पर युवती की मदद की थी कि वह पढ़ाई कर, उसके साथ सात फेरे लेगी। लेकिन ऐसा नहीं हो सका। जिसके बाद युवक गुस्से में आ गया और उसने इस पूरी वारदात को अंजाम दे डाला।