गढ़ा में युवक को चाकु से गोदकर किया मरणासन्न : रंजिशन दिया वारदात को अंजाम

जबलपुर, यशभारत। थाना गढ़ा अंतर्गत पुरानी रंजिश को लेकर पहले तो युवक को बीच रास्ते रोककर जमकर गालीगलौच की और फिर आरोपी ने चाकू से ताबड़तोड़ वार कर मरणासन्न कर दिया। आनन-फानन में युवक को अस्पताल में भर्ती करवाया गया, जहां उसका इलाज जारी है। वहीं आरोपी मौके से फरार बताया जा रहा है। पुलिस ने प्रकरण दर्ज कर, आरोपी को सरगर्मी से तलाश करने में जुटी है।
जानकारी अनुसार पुलिस ने बताया कि सत्यम राय 23 वर्ष निवासी शारदा चौक गढ़ा ने बताया कि वह ओरियंटल कॉलेज मे केंटीन का संचालन चलाता है। देर रात वह अपने दोस्त जतिन यादव के साथ बाइक में मदन महल से अपने घर जा रहा था। जैसे ही लोध हास्पिटल के सामने पेट्रोल पम्प के पास पहुंचा वहीं पर मनीष दुबे मिला जो पुरानी बुराई को लेकर गाली गलौज करने लगा। उसने गालियां देने से मना किया तो मनीष दुबे ने घातक हथियार से हमलाकर लहूलुहान कर दिया।