गढ़ा में मैया के भजनों पर थिरकने को लेकर भांजी तलवार : पंडाल की तलवार निकालकर युवक पर किया जानलेवा हमला, तीनों को पुलिस ने दबोचा

जबलपुर, यशभारत। गढ़ा के चिकिनी कुआं क्षेत्र में दरमियानी रात दुर्गा पंडाल में बज रहे भजनों में डांस करने को लेकर तलवारबाजी की घटना सामने आई है। जिसमें के पुराने चाकूबाज ने अपने दो साथियों के साथ मिलकर अपनी पसंद का गाना नहीं बजने पर, दुर्गा पंडाल से तलवार निकाली और युवक को जान से मारने दौड़ पड़ा। यह देख वहां भगदड़ मच गयी। इसी बीच आरोपियों ने युवक के ऊपर तलवार से दनादन वार कर, लहूलुहान कर दिया और मौके से फरार हो गए। जिसके बाद लहू से लथपथ युवक थाने पहुंचा और आरोपियों के खिलाफ एफआईआर दर्ज करवाई। वहीं पुलिस ने तत्काल कार्रवाई को अंजाम देत हुए तीनों आरोपियों को अभिरक्षा में लिया है। जिनसे पूछपाछ जारी है।
गढ़ा एसआई वीरेन्द्र तिवारी ने मामले की जानकारी देते हुए बताया कि चिकनी कुआं दुर्गा पंडाल में अंकित चौधरी निवासी देवताल ने बताया कि मैया के भजनों पर डांस चल रहा था, तभी अंकज पटैल वहां आया और अपने पसंद का गाना लगवाने को लेकर झड़प करते हुए गालीगलौच करने लगा, उसने मना किया तो अंकज ने अपने दो साथियों के साथ मिलकर दुर्गा पंडाल से तलवार निकालकर हमला कर दिया। तो वहीं दूसरी ओर से भी पुलिस में एफआईआर दर्ज की गई है। पुलिस ने तीनों को अभिरक्षा में लेकर, मामले को जांच में लिया है।