जबलपुरमध्य प्रदेश
गढ़ा में मर्डर के बाद एएसआई लाइन अटैच : परिजनों ने पुलिस पर लगाए थे गंभीर आरोप

जबलपुर, यशभारत। गढ़ा में युवक चिराग गौतम के हत्याकांड के बाद परिजनों ने थाने में प्रदर्शन कर, पुलिस पर गंभीर आरोप लगाए थे। जिसके बाद जांच अधिकारी एएसआई को लाइन अटैच कर, एएसपी संजय अग्रवाल द्वारा जांच शुरु की गई है।
जानकारी अनुसार गढ़ा के ज्योति नगर निवासी चिराग पर प्राणघातक हमला करते हुए आरोपियों ने चाकूबाजी कर गंभीर रुप से घायल कर दिया था। जिसके बाद युवक का इलाज चल रहा था, लेकिन इसी दौरान उसकी मौत हो गयी। जिसके बाद पुलिस ने हत्या का मामला दर्ज कर, एक आरोपी को दबोच लिया था। लेकिन मृतक के परिजन, हत्याकांड की जांच से संतुष्ट नहीं थे। जिसके बाद उन्होंने उग्र प्रदर्शन कर, पुलिस के खिलाफ जमकर नारेबाजी की थी। जिसके बाद एएसआई जगदीश चढ़ार को लाइन अटैच किया गया है।