जबलपुरमध्य प्रदेश
गढ़ा में दुकान संचालक को चाकुओं से गोदा : बुलेट में सवार 3 युवकों ने बीच रास्ते रोककर दिया वारदात को अंजाम, क्षेत्र में हड़कंप

जबलपुर, यशभारत। गढ़ा में देर रात चाय-नाश्ते के दुकान संचालित करने वाले युवक को बीच रास्ते रोककर, बुलेट में सवार 3 आरोपियों ने चाकू से ताबड़तोड़ वार कर बुरी तरह घायल कर दिया और मौके से फरार हो गए। पुलिस मामले की जांच में जुटी है। वहीं घटना के बाद से क्षेत्र में हडंकप है। गौरतलब है कि पिछले दिनों ही एक चाकूबाजी की घटना के बाद युवक को मौत के घाट उतार दिया गया था।
पुलिस ने बताया कि सलमान खान 27 वर्ष निवासी मुजावर मोहल्ला ने रिपेार्ट दर्ज कराई कि वह मेडिकल कॉलेज के सामने चाय नाश्ता की होटल की दुकान चलाता है । जब वह अपनी एक्टिवा में घर से होटल मेडिकल जा रहा था रास्ते में पुलिस क्वार्टर गढ़ा के पास पहुंचा तो उसके पीछे से बुलट में अज्ञात तीन युवक आये और उसे रोककर चाकू से 4-5 हमलाकर घायल कर दिया।