जबलपुरमध्य प्रदेश
गढ़ा में चला हाई बोल्टेज ड्रामा : बहू को घोंपा चाकू, सास को पेट में मारी लात

जबलपुर, यशभारत। थाना गढ़ा के सूपाताल में पुरानी रंजिश को लेकर हाई बोल्टेज ड्रामा चला। सास के साथ खड़ी बहू से गालीगलौच कर, आरोपी ने चाकू से हमला कर दिया और जब सास ने बीच बचाव किया तो उसको भी नहीं बख्शा और पेट में लात मारकर उसे भी बुरी तरह घायल कर दिया। वारदात को अंजाम देने के बाद आरोपी मौके से फरार हो गया। पीडि़ताओं की शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज कर, आरोपी की सरगर्मी से तलाश में जुटी है।
जानकारी अनुसार विद्याबाई कोरी 42 वर्ष निवासी सूपाताल ने पुलिस को बताया कि वह घर के पास अपनी सास कुसुम बाई के साथ खड़ी थी ,तभी सौरभ झारिया शराब के नशे में आया और गाली गलौज करने लगा, उसने गालियां देने से मना किया तो सौरभ ने किसी नुकीली चीज से हमलाकर लहूलुहान कर दिया। उसकी सास बीच बचाव करने लगी तो सास को पेट में चोट पहुंचाकर आरोपी मौके से फरार हो गया।