गढ़ा में चरित्र संदेह पर पति के बाद पत्नी ने भी तोड़ा दम : पति पहले ही झूल चुका था फांसी पर, पत्नी पर कुल्हाड़ी से वार कर, कर दिया था घायल
मेडिकल अस्पताल में इलाज के दौरान मौत, पुलिस जांच जारी

जबलपुर, यशभारत। गढ़ा में चरित्र संदेह को लेकर सिरफि रे पति द्वारा कुल्हाड़ी से वार कर घायल की गई पत्नी ने मेडिकल कॉलेज में इलाज के दौरान दम तोड़ दिया। पत्नी पर जानलेवा वार करने के बाद पति पहले ही फांसी पर झूल गया था। गढ़ा पुलिस ने मर्ग कायम कर, मामला जांच में लिया है।
गढ़ा पुलिस के अनुसार इंद्रा बस्ती छुई खदान निवासी कल्लू बर्मन ने 21 अक्टूबर को पत्नी भागवती बर्मन से विवाद के बाद गुस्से में कुल्हाड़ी से चेहरे पर वार कर दिया था। बेटे राहुल बर्मन ने मां को पहले निजी अस्पताल में भर्ती कराया था। इसके बाद रेफ र करने पर मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया था। जहां इलाज के दौरान 23 अक्टूबर को उसने दम तोड़ दिया। गढ़ा पुलिस ने मामला जांच में लिया है।
पति पहले ही कर चुका है आत्महत्या
गढ़ा पुलिस के मुताबिक कल्लू बर्मन पत्नी भागवती बाई के चरित्र पर संदेह करता था। इसे लेकर अक्सर विवाद होता रहता था। सिंघाड़ा का धंधा करने वाला कल्लू बर्मन शराब के नशे में 21 को घर पहुंच कर पत्नी से विवाद के बाद कुल्हाड़ी से वार पर वार कर, पत्नी को मृत समझकर, वह भाग कर इंद्रा नगर पहुंचा और एक पेड़ में रस्सी का फ ंदा लगाकर झूल गया था। इस मामले में भी पुलिस ने मर्ग कायम कर जांच में जुटी है।