गढ़ा में कुत्ते भौंकने पर विवाद : रॉड और डंडे से की मारपीट, आरोपी गिरफ्तार

जबलपुर, यशभारत। गढ़ा में कुत्ते के भौंकने पर एक हिस्ट्रीशीटर और उसके साथियों ने रॉड और डंडे से मारपीट करने का मामला सामने आया है। कुत्ते को बचाने आई लड़कियों की जमकर पिटाई की गई । इसका वीडियो सामने आया है। जिसकी जांच में वीडियों के कुछ क्लिप फर्जी भी बताए जा रहे है। बहरहाल गढ़ा पुलिस ने मारपीट और धमकी का मामला दर्ज कर, सभी आरोपियों को दबोच लिया है।
जानकारी अनुसार सामने आए वीडियो में किशोरियों को बेरहमी से पीट रहे बदमाशों में एक जबलपुर के गढ़ा का हिस्ट्रीशीटर प्रिंस श्रीवास्तव है। तीन अन्य उसके साथी मोनू श्रीवास्तव, शिबू दाहिया और बबलू श्रीवास्तव हैं। प्रिंस अपने दोस्तों के साथ बाइक से सिंगरहा मोहल्ले से निकल रहा था। मोहल्ले में रहने वाली एक किशोरी पालतू डॉग के साथ टहल रही थीं। उनके डॉगी ने वहां से निकल रहे प्रिंस और उसके साथियों पर भौंकने लगा था।
इसी बात पर पहले आरोपियों ने डॉगी को मारा और विरोध करने पर किशोरियों को दौड़ा-दौड़ा कर रॉड और डंडे से मारने पीटने लगे। लगभग 15 मिनट तक बदमाशों की गुंडागर्दी चलती रही।
घटना में किसी को भी नहीं आईं चोटें
गढ़ा थाना प्रभारी राकेश तिवारी ने बताया कि मामले में सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है। इस घटना में किसी को भी चोटें नहीं आईं है। जिसकी जांच जारी है।