जबलपुरमध्य प्रदेश
गढ़ा में ओव्हर लोडिड बेकाबू ट्रक ने पांच बिजली पोलों को किया ध्वस्त : ब्लास्टिंग के बाद रहवासियों में दहशत
विद्युत सप्लाई ठप्प : मौके पर पहुंचे एमपीईबी के अधिकारी

जबलपुर, यशभारत। संजीवनी नगर थाना अंतर्गत देर रात करीब 3 बजे गंगा नगर गढ़ा में तेज ब्लास्टिंग के चलते लोग दहशत में आ गए। दरअसल यहां एक ओव्हर लोडिड तेज रफ्तार ट्रक ने अनियंत्रित होकर रोड के किनारे लगे पांच बिजली के पोलों को ध्वस्त कर दिया। जिसके बाद से ही क्षेत्र की विद्युत व्यवस्था ठप्प हो गयी।
रहवासी सोनू लोधी ने मामले की जानकारी देते हुए बताया कि रात में करीब तीन बजे जब सभी सो रहे थे, अचानक तेज ब्लास्टिंग हुई। जिसके बाद सभी दहशत में आ गए। जब बाहर आकर देखा तो बिजली के करीब पांच पोल टूट गए थे और विद्युत वायर टूटने से पूरे क्षेत्र की लाइट ठप्प हो चुकी थी। रात में ही एमपीईबी को मामले की सूचना दी गई। जिसके बाद मौके पर अधिकारी पहुंचे, जो विद्युत सप्लाई को लेकर प्रयासरत हैं।