गढ़ा पुलिस ने पकड़ी 2.5 लाख की शराब : सफारी में गोटेगांव से जबलपुर ला रहे थे खेप
शराब तस्करों पर कसा शिकंजा, दो आरोपी फरार

जबलपुर, यशभारत। शराब तस्करों पर पुलिस का शिकंजा कसता जा रहा है। जिसके चलते गोटेगांव से जबलपुर ला रहे शराब की खेप को गढ़ा पुलिस ने पकड़ लिया। आरोपी सफारी कार से अवैध शराब ढो रहे थे, जिनके कब्जे से 2.5 लाख की देशी शराब जब्त कर, चालक को दबोच लिया। वहीं, दो आरोपी पुलिस को देखकर फरार हो गए, जो स्थानीय है। जिनकी तलाश जारी है।
गढ़ा थाना प्रभारी राकेश तिवारी ने बताया कि गुरुवार की देर रात वाहन चैकिंग के दौरान गढ़ा थाने के पास सफारी क्रमांक एमपी 49 टी 1431 कार को रोका गया। पुलिस को देखकर कार में सवार दो आरोपी मौके से फरार हो गए। जिसके चलते पुलिस ने सफारी कार चालक को गिरफ्तार कर लिया।
जबलपुर में ला रहे थे खेप
पुलिस ने बताया कि सफारी कार की तलाशी लेने पर 44 पेटी देसी मदिरा जब्त की गई है। जिसकी अनुमानित कीमत करीब ढाई लाख रुपए आंकी गई है। आरोपी गोटेगांव से अवैध मदिरा की खेप लाकर जबलपुर में बेंच रहे थे।
पकड़ा गया वाहन चालक शनि उर्फ राजा अहिरवार निवासी पानी की टंकी, रामपुर ने दो अन्य आरोपियों के नाम बताए हैं। जिनकी सरगर्मी से तलाश की जा रही है। पकड़े गए आरोपी से पूछताछ जारी है। एसआई ब्रजेन्द्र तिवारी, नीलेश पोरते एसआई , सचिन मेहरा, अश्विनी द्विवेदी प्रधान आरक्षक अजय श्रीवास्तव, आरक्षक पुरुशोत्तम, शैलेन्द्र पटवा राहुल सनौदिया की टीम ने पूरी कार्रवाई को अंजाम दिया।