जबलपुरमध्य प्रदेश
गढ़ा थाने में युवती का हाईबोल्टेज ड्रामा : तेरे लिए हमने सब कुछ छोड़ा फिर भी तू ने धोखा दिया

जबलपुर, यश भारत। गढ़ा थाने में गुरुवार की सुबह एक महिला का हाईबोल्टेज ड्रामा देखकर पुलिस कर्मी हैेरान हो गए। युवती अपने प्रेमी के साथ थाने पहुंची थी ।
उसका आरोप था कि उसने प्रेमी को जी-जान से चाहा उसके लिए सब कुछ छोड़ दिया, लेकिन उसने धोखा दिया। उसका शारीरिक शोषण किया। जब शादी की बारी आई तो मुकर गया। प्रेमिका के इन आरोपों पर प्रेमी पुलिस के सामने यहीं गिड़गिड़ता रहा कि उसने कुछ गलत नहीं किया है वह युवती से शादी करना चाहता है। गढ़ा पुलिस प्रेमी-युगल की बात सुनने के बाद दोनों को समझाती रही। परंतु युवती नहीं मानी और उसने प्रेमी से शादी करने से इंकार कर दिया। थाने में ड्रामा घंटों चलता रहा, दोनों की बातों से हरकोई हैरान था। जिन्हें समझाइश दी गई।