गढ़ा के शारदा नगर में महिला के पैर में चढ़ गया ट्रक : स्थिति नाजुक


जबलपुर, यशभारत। गढ़ा के शारदा चौक के पास आज बुधवार की सुबह एक बेलगाम ट्रक ने बाइक सवार दंपत्ति को जोरदार टक्कर मार दी। हादसे के दौरान पीछे की सीट में बैठी महिला रोड पर गिर गयी, जिसके पैरों से ट्रक के पहिया गुजर गए। बीच रोड हुए हादसे के बाद दोनो ओर का ट्रेफिक जाम हो गया और आनन-फानन में महिला को तत्काल अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। जहां उसकी स्थिति नाजुक बताई जा रही है। पुलिस ने सूचना के आधार पर कार्रवाई शुरु कर दी है।
जानकारी अनुसार गुलाब प्रसाद ने बताया कि वह अपनी बाइक से किरन बाई को लेकर घर जा रहा था, तभी शारदा चौक, एलआईसी के पास इंडेन गैस ट्रक क्रमांक एमपी 04 जीबी 2715 तेज रफ्तार से आया और बाइक में जोरदार टक्कर मार दी। जिससे किरण बाई बाइक की सीट से फिसलकर रोड में गिर गयीं और ट्रक उनके पैरों के ऊपर से ट्रक गुजर गया। इस दौरान ट्रक को बेकाबू भीड़ ने रोक लिया। पुलिस मामले की छानबीन कर रही है।