गढ़ाकोटा कृषि मंडी के पास बस पलटी : दो दर्जन से अधिक यात्री घायल

सागर | जिले के गढ़ाकोटा रहली रोड पर एक बड़ा हादसा हो गया जहां एक यात्री बस अचानक अनियंत्रित होकर सड़क से नीचे उतर गई और वह कृषि मंडी की बाउंड्री से जा टकराई, घटना होते ही यात्रियों में चीख पुकार मच गई बस को रोड के नीचे उतरा देख वहां से गुजर रहे लोग मदद के लिए पहुंचे वहीं जैसे ही दुर्घटना की सूचना मिली तो आसपास से भी लोग बड़ी संख्या में मौके पर पहुंच गए और यात्रियों को निकालने लगे इस घटना में 14 यात्री घायल हुए जिन्हें तत्काल ही सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र गढ़ाकोटा में भिजवाया गया|
इसमें एक महिला की हालत गंभीर बताई जा रही है उसे सागर रेफर किया गया है घटना की जानकारी लगते ही भाजपा नेता अभिषेक भार्गव,एसडीएम गोविंद दुबे,एसडीओपी प्रकाश मिश्रा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र गढ़ाकोटा पहुंचे एवं घायलों का हाल जानाl
मिली जानकारी के अनुसार रुद्राक्ष ट्रेवल्स की बस दमोह से गढ़ाकोटा होते हुए रहली अनंतपुरा तक जाती है, रोजाना की तरह है बुधवार को भी बस गढ़ाकोटा आने के बाद रहली के लिए रवाना हुई थी गढ़ाकोटा से करीब 2 किलोमीटर आगे जैसे ही कृषि मंडी के पास पहुंची तो वहां हादसा हो गया बताया जा रहा है कि ड्राइवर की लापरवाही की वजह से यह घटना हुई है चलती बस में उसने पानी पीने के लिए जैसे ही पानी की बोतल उठाई और ढक्कन खोलने का प्रयास करने लगा तो इस दौरान बस अनकंट्रोल्ड हो गई गढ़ाकोटा थाना प्रभारी रजनीकांत दुबे ने बताया कि इसमें 14 लोग घायल हुए हैं सभी को प्राथमिक उपचार के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया हैं |