देश
गजरथ महोत्सव में शामिल होने अपराह्न 3 बजे चेतनोदय तीर्थ पहुंचेंगे मंत्री प्रहलाद पटेल

कटनी। पंचकल्याणक प्रतिष्ठा एवं गजरथ महोत्सव में शामिल होने आज अपराह्न 3 बजे पंचायत एवं ग्रामीण विकास मंत्री प्रहलाद पटेल कटनी के झुरही स्थित चेतनोदय तीर्थ स्थल पहुंचेंगे। प्रोटोकॉल के मुताबिक मंत्री प्रहलाद पटेल करीब एक घंटे रुकने के पश्चात वापस जबलपुर रवाना होंगे। यहां वे मुनि सुधा सागर जी से भेंट करने के बाद तीर्थ क्षेत्र का अवलोकन भी करेंगे। जैन समाज की ओर से जानकारी दी गई है कि इस मौके पर पंचायत मंत्री का अभिनंदन भी किया जाएगा।