गजरथ महोत्सव का दूसरा दिन : चेतनोदय तीर्थ में अभिषेक के साथ शांतिधारा कल्याणक पूजन, रात्रि में भी होंगे विभिन्न कार्यक्रम

कटनी, यशभारत। परम पूज्य आचार्य श्री विद्यासागर जी महाराज नवाचार समय सागर जी महाराज के आर्शीवाद से एवं श्री 108 जगत पूज्य मुनि श्री सुधा सागर जी महाराज की प्रेरणा एवं आर्शीवाद से एवं दिग.जैन पंचायत समिति एवं सकल दिग.जैन समाज के तत्वाधान में भूमि प्रदाता स.सि.कन्हैयालाल गिरधारीलाल आैंषधालय की ट्रस्ट की भूमि पर चेतनोदय तीर्थ में आज प्रातः अभिषेक शांतिधारा कल्याणक पूजन,शांति हवन,प.पू.मुनि श्री 108 मुनि पुगंव सुधा सागर जी के मांगलिक प्रवचन दोपहर में माता की गोद भराई तत्वाचात मंगल घटयात्रा,नवीन मंदिर वेदी शुद्धी,शिखर समोशरण, नंदीवर शुद्धी संस्कार , रात्रि मेंं महाराज नभीराय का राज दरबार एवं माता के 16 सपन गीत-नृत्य के साथ 56 कुंवारियों को माता मरूदेवी की सेवा,भेंट समपर्ण व प्रश्नोत्तर माता के 16 सपनों का सचित्र वर्णन का आयोजन किया गया । मंदिर पुर्न्याजक स.सि. श्रीमत् सेंठ उत्तमचंद अनुराग कुमार अनुज कुमार, विजय कुमार विश्व, नवीन जैन-बबलू, के साथ कार्यक्रम के शिरोमणी संरक्षक एवं मुख्य संयोजक द्वय स.सि.सेंठ उत्तमचंद,स.सि.प्रसन्न कुमार, सुभाष चंद जैन, विजय कुमार विश्व, एवं कार्यक्रम के मुख्य संयोजक स.सि.संदीप जैन, अनुराग जैन, मंत्री प्रमोद जैन कक्का, सह-संयोजक प्रेमचंद प्रेमी के साथ भारी संख्या में जनसमुदाय ने अपनी उपस्थिति दर्ज कराकर पुण्य अर्जन किया। पंच कल्याणक महोत्सव में सौधर्म इन्द्र-अनुराग जैन जूही जैन, माता-पिता नवीन जैन-रितु जैन,कुवेर अनुज जैन विभा जैन महायज्ञ नायक, चक्रेश जैन संगीता जैन, सर्वज्ञ, भरत चक्रवर्ती, अमित जैन, सोनिया जैन, बाहुबली विकास जैन स्वाती जैन,राजा श्रेयास, डॉ. जय कुमार जैन, राजा सोम-डॉ.सुदीप कुमार,ईशन इन्द्र धन्य कुमार माधुरी-सत्कार सानद इन्द्र-संजय जैन अध्यक्ष, नीता जैन महेन्द्र इन्द्र सलिल जैन काव्या जैन पंडाल उद्घाटनकर्ता, सतीश जैन- मनीष जैन, विधि नायक राजेश जैन मुक्ता जैन सर्वज्ञ परिवार बनें।