गजरथ महोत्सव का तीसरा दिन : हाथियों और बग्घियों से अयोध्या नगरी की परिक्रमा, 1008 कलशों से जन्माभिषेक

कटनी, यशभारत। परम पूज्य आचार्य श्री विद्यासागर जी महाराज नवाचार समय सागर जी महाराज के आर्शीवाद से एवं श्री 108 जगत पूज्य मुनि श्री सुधा सागर जी महाराज की प्रेरणा एवं आर्शीवाद से एवं दिग.जैन पंचायत समिति एवं सकल दिग.जैन समाज के तत्वाधान में भूमि प्रदाता स.सि.कन्हैयालाल गिरधारीलाल आैंषधालय की ट्रस्ट की भूमि पर चेतनोदय तीर्थ में आज प्रातः अभिषेक शांतिधारा कल्याणक पूजन,शांति हवन,प.पू.मुनि श्री 108 मुनि पुगंव सुधा सागर जी के मांगलिक प्रवचन के तत्वपश्चात् आयोध्या नगरी की तीन परिक्रमा सौधर्म इन्द्र सहित सभी इन्द्रों द्वारा तीन हाथी एवं 10 बध्धियों पर सवार होकर की गई यात्रा पंच कल्याणाक मुख्य पण्डाल से प्रारंभ होकर क्षेत्र में बने तीनों मंदिरों की परिक्रमा कर पण्डाल के मुख्य द्वार पर पहुंची जहां श्रीजी प्रथम जन्माभिषेक तीर्थकर बालक का 1008 कलशों द्वारा जन्माभिषेक किया गया जिसमें सौधर्म इन्द्र स.सि. अनुराग जैन एवं तीर्थ क्षेत्र कमेटी के पूर्व अध्यक्ष स0सि0 सुधीर कुमार जैन एवं समीर जैन के साथ सभी मुख्य पात्रों एवं इन्द्रों द्वारा भक्ति भाव से किया गया शाम को आचार्य भक्ति ,जिज्ञासा समाधान, महाआरती के तत्वपश्चात्, सौधर्म इन्द्र द्वारा तांडव नृत्य, तीर्थकर बालक का पालना झुलाओं एवं बाल क्रीड़ा का मनोहरी दृश्य प्रस्तुत किया गया जिसे देखकर सभी ने सराहा इस अवसर पर पंचायत महासभा के अध्यक्ष संजय जैन, मंत्री विनी जैन ने बतलाया कि दिन बुधवार को प्रातः 6.00 बजे भगवान का तप कल्याणाक मनाया जायेगा। नगर की धर्म प्रेमी जनता से महोत्सव में शामिल होकर धर्मलाभ लेने की अपील की गई है।




