जबलपुरमध्य प्रदेशराज्य

खेलो इंडिया यूथ गेम्स का रानीताल स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स में भव्य शुभारंभ- खो-खो में पश्चिम बंगाल के बालकों व पंजाब की बालिकाओं की धाकड़ शुरुआत

 

जबलपुर यशभारत। खेलो इंडिया यूथ गेम्स का आज रानीताल स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स जबलपुर में भव्य शुभारंभ हुआ । गेम्स की शुरुआत मेजबान मध्यप्रदेश और पश्चिम बंगाल के बीच बालक वर्ग में खो-खो के मुकाबले से हुई । कॉम्पलेक्स के बैलोड्रम में खेले गए मैच में पश्चिम बंगाल एक पारी चार अंक से शानदार जीत के साथ धाकड़ शुरूआत की। जबकि बालिका वर्ग में पंजाब ने मेजबान मध्यप्रदेश को हराकर आगे कदम बढ़ाया। ज्ञात हो कि जबलपुर में खेलो इंडिया यूथ गेम्स में चार खेल खो-खो, तीरंदाजी, तलवारबाजी और रोड साइकिलंग का आयोजन किया जा रहा है ।
इनने किया शुभारंभ
जबलपुर में खेलो इंडिया यूथ गेम्स के शुभारम्भ मध्यप्रदेश जन अभियान परिषद के उपाध्यक्ष डॉ जितेंद्र जामदार ने किया । इस अवसर नगर भाजपा अध्यक्ष प्रभात साहू, नगर निगम अध्यक्ष रिंकू विज,नेताप्रतिपक्ष कमलेश अग्रवालपर कमिश्नर बी चंद्रशेखर, कलेक्टर सौरभ कुमार सुमन, जिला पंचायत सीईओ डॉ सलोनी सिडाना, भारतीय खेल प्राधिकरण के अधिकारी, खिलाड़ी एवं बड़ृी संख्या में दर्शक मौजूद थे।

्र राष्ट्रपति महात्मा गांधी के पुण्य तिथि पर श्रद्धांजलि
मैच की शुरुआत के पूर्व राष्ट्रपति महात्मा गांधी के पुण्य तिथि पर 2 मिनट मौन धारण कर श्रद्धांजलि अर्पित की गई । शुभारंभ अवसर पर अतिथियों ने खेलो के महत्व को बताकर खिलाडिय़ों से परिचय प्राप्त किया।

विशाल डोम में चल रहे मुकाबले
रानीताल स्पोर्टस कॉम्पलेक्स में राष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिताओं में विभिन्न राज्यों के करीब 800 खिलाड़ी शामिल हो रहे हैं। रानीताल स्पोर्टस कॉम्पलेक्स में खो-खो और तलवारबाजी खेलों के लिए विशाल डोम बनाया गया है, जहां एक साथ दो मैच होंगे। इसमें एक मैच में लगभग 700 से ज्यादा दर्शक बैठ सकेंगे। वहीं डोम में ही खिलाडिय़ों के अभ्यास के लिए भी एक प्रैक्ट्सि मैदान बनाया है, जहां पर उनके बैठने, अभ्यास और कपड़े बदलने की व्यवस्था की गई है। टीमों के रुकने की व्यवस्था होटलों में की गई है । वहीं रानीताल स्पोर्टस काम्पलेक्स तक खिलाडिय़ों के आवागमन के लिए स्पेशल बसों की व्यवस्था की गई है। खिलाडिय़ों के लिए सभी सुविधाओं का यहां खासतौर पर ध्यान दिया जा रहा है। विभिन्न राज्यों से आने वाली टीमों और खिलाडि़य़ों के स्वागत के लिए रेलवे स्टेशन पर काउंटर बनाये गये हैं। खो-खो की प्रतियोगिता पांच दिनों तक चलेगी। प्रतियोगिता के लिए बालक वर्ग के समूह च्एज् में मध्यप्रदेश, पश्चिम बंगाल, महाराष्ट्र और तेलंगाना की टीमें शामिल हैं तथा ग्रुप च्बीज् में उड़ीसा, छत्तीसगढ़, देलही एवं आंध्रप्रदेश की टीम रखी गई है। इसी प्रकार बालिका वर्ग के ग्रुप ए में मध्यप्रदेश, पंजाब, महाराष्ट्र और तमिलनाडु तथा ग्रुप बी में कर्नाटक, पश्चिम बंगाल, उड़ीसा एवं राजस्थान की टीमें शामिल हैं। खो-खो में बालक और बालिका वर्ग के सभी मैच मेट पर खेल जा रहे हैं।

स्वागत सत्कार से अभिभूत हैं खिलाड़ी
खेलो इंडिया यूथ गेम्स में शामिल हो रहे खिलाड़ी आयोजकों की मेहमान नवाजी से बेहद खुश नजर आ रहे हैं। उल्लेखनीय है कि खेलो इंडिया यूथ गेम्स में शामिल होने जबलपुर पहुँचे खिलाडिय़ों का रेलवे स्टेशन के साथ होटल में भी तिलक बंदन कर स्वागत किया गया । तैयारियों पर जिला प्रशासन लगातार नजर रखे हुये है। खिलाडिय़ों की सुविधाओं में किसी तरह की कमी न रहे इसके लिये संभागायुक्त बी चन्द्रशेखर, कलेक्टर सौरभ कुमार सुमन, नगर निगम आयुक्त आशीष वशिष्ठ, जिला पंचायत की सीईओ सलोनी सिडानास्मार्ट सिटी की सीईओ निधि सिंह राजपूत रोज सुबह-शाम तैयारियों का जायजा ले रहे हैं। स्टेडियम कैम्पस से लगे रानीताल तालाब का कायाकल्प होने के बाद यहां की तस्वीर पूरी तरह से बदल गई है। स्मार्ट सिटी द्वारा तैयार किए गए इस तालाब में लगभग 400 मीटर का पाथ वे बनाया है, जिस पर खिलाड़ी सुकून से घूम सकेंगे। इसके साथ यहां पर खिलाडिय़ों और दर्शकों को घूमने के लिए 200 मीटर को लंबा गार्डन बनाया है। इधर खाने-पीने के लिए फूड स्टाल लगाए गए हैं, जहां पर जबलपुर के व्यंजन को मजा लिया जा सकेगा। इसके अलावा यहां की लाइटिंग से लेकर प्राकृतिक सौंदर्य से भरे नाजारे न सिर्फ देशभर से आने वाले खिलाडिय़ों के लिए होंगे बल्कि खेलों को देखने के लिए दर्शकों के लिए भी हैं।

200 वालेंटियर रख रहे व्यवस्था पर नजर
प्रशासनिक अमले को आयोजन की पूरी जिम्मेदारी सौंपी गई है। इसके साथ ही लगभग 200 से ज्यादा वालेंटियर भी आयोजन की व्यवस्था को देखने और समय रहते सुधारने के लिए तैनात किए गए हैं। डोम बनाने से लेकर खाने-पीने के लिए व्यवस्था के लिए खेलो इंडिया यूथ गेम्स आयोजन समिति की टीम लगाई गई हैं। इधर वाहनों के खड़े रहने और खिलाडिय़ों के भोजन की व्यवस्था के लिए रविवार को एक डोम ही तैयार हुआ, दूसरा डोम बनाने में जबलपुर टीम जुटी तक देर रात तक काम पूरा हुआ।

जबलपुर में होंगे यह खेल
31 जनवरी से 3 फरवरी तक तीरंदाजी और फेंसिंग 6 से 10 फरवरी तक रानीताल स्पोर्ट्स काम्प्लेक्स में ही होगा। इसके लिए अलग- अलग स्थान बनाए गए हैं। इधर साइकिलिंग 8 और 9 फरवरी दो दिन होगी, जिसकी शुरूआत खजरी-खिरिया बायपास सड़क से होगी, जो अंधमुक बायपास तक होगी। इस दौरान सड़क की सफाई से लेकर यहां की व्यवस्थाओं को दुरूस्त करने के लिए नगर निगम जुटा रहा। 10 किमी की होने वाली साइकिलिंग को मुख्य बायपास में ही कराया जाएगा।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button