खेत में युवक ने पिया जहर, मौत: कुछ दिन से गुमसुम रहता था सौरभ, बात करना भी बंद कर दिया था

जबलपुर यशभारत। मझौली के देवनगर में रहने वाले 28 वर्षीय युवक ने जहर खाकर आत्महत्या कर ली। युवक खेती-किसानी करता था और कुछ दिन से गुमसुम, किसी से बात नहीं करना और अकेला रहना युवक की आदत बना ली थी। गुरूवार की दोपहर उसका शव खेत में पाया गया। पुलिस को सूचना दी गई मौके पर पहुंचकर पुलिस ने शव को पीएम के लिए भेजते हुए प्रकरण को जांच में लिया।
परिजनों ने मामले की जानकारी देते हुए बताया कि सौरव सिंह राजपूत 28 साल मझौली देव नगर निवासी था और पैतृक किसानी का काम करता था लेकिन हालात अच्छे नहीं थे जिसके चलते युवक के सामने देर रात सल्फास का सेवन कर खुदकुशी कर ली पुलिस ने मामले में मर्ग कायम कर जांच में लिया है।
उड़द-मूंग की फसल बर्बाद हो गई थी
परिजनों ने बताया कि सौरभ का काम मुख्यत: खेती-किसानी था। उड़द मूंग की फसल जलकर खाक हो गई थी। उसी समय से वह परेशान था लेकिन इसका जिक्र उसने किसी से नहीं किया। लेकिन उसके दोस्तों ने बताया कि वह फसल को लेकर टेंशन में था।