खेत में काम कर रहे किसान का पलट गया ट्रेक्टर : वाहन के नीचे दबा किसान, दर्दनाक मौत

जबलपुर, यशभारत। लार्डगंज में खेत में काम कर रहे एक किसान का टै्रक्टर पलट गया और वह वाहन के नीचे दब गया। जिसे वहां काम कर रहे श्रमिकों ने जैसे-तैसे बाहर निकाला और प्राथमिक उपचार के लिए भर्ती करवाया, लेकिन हालत खराब होने पर किसान को जबलपुर रेफर कर दिया गया। जहां दो दिन तक जिंदगी और मौत से जद्दोजहद कर रहे किसान ने एक निजी अस्पताल में इलाज के दौरान मौत हो गयी।
पुलिस ने मामले की जानकारी देते हुए बताया कि हुकुम सिंह पिता देबी सिंह उम्र 43 साल, ग्राम बरौदा कला जिला दमोह का निवासी है। करीब चार दिन पहले वह कृषिकार्य कर रहा था, तभी अचानक ट्रेक्टर पलट गया। जिससे किसान ट्रैक्टर के नीचे दबा गया था। जिसे बमुश्किल बाहर निकालकर, स्थानीय किसानों और श्रमिकों ने प्राथमिक उपचारक के लिए स्थानीय स्वास्थ्य केन्द्र में भर्ती किया। लेकिन घटना में अधिक रक्तस्त्राव होने से किसान को जबलपुर रेफर कर दिया गया था। जहां एक निजी अस्पताल में तीन दिन तक चले इलाज के बाद किसान ने दम तोड़ दिया। थाना लार्डगंज ने जीरो की कायमी कर, अग्रिम कार्रवाई हेतु जांच डायरी स्थानीय थाना भेज रही है।