
मध्यप्रदेश के खरगोन में एक आवारा कुत्ते के हमले में 5 साल की मासूम बच्ची की जान चली गई। बच्ची किराना सामान लेने जा रही थी। तभी एक खूंखार आवारा कुत्ते ने उस पर हमला कर दिया। कुत्ते ने बच्ची की गर्दन को इस कदर अपने मुंह से दबोचा कि कुछ ही देर में बच्ची की सांसें उखड़ गईं। बच्ची के परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।
यह घटना खरगोन के बेड़िया थाना क्षेत्र के बकांवा गांव की है। बच्ची घर से किराने का सामान लेने के लिए घर से बाहर निकली थी। कुछ ही दूर पहुंची थी कि रास्ते में एक कुत्ता आया और सीधे बच्ची की गर्दन पर हमला कर दिया। वहां मौजूद लोगों ने बच्ची को बड़ी मुश्किल से कुत्ते को कब्जे से छुड़ाया और अस्पताल लेकर गए। बच्ची को लहूलुहान हालत में अस्पताल ले जाया गया। लेकिन उसकी मौत हो गई।