खुलासा : सोशल मीडिया के बाद अब ऑनलाइन गेमिंग में भी हुई अपराधों की शुरुआत, फायर गेम में किशोरी हुई ब्लैकमेल, बिहार का युवक गिरफ्तार

रीवा यश भारत l सोशल मीडिया के बाद अब फ्री गेमिंग में भी अपराधों की शुरुआत हो चुकी हैl इसका खुलासा उस वक्त हुआ जब फ्री फायर गेम में फंसकर रीवा की एक किशोरी से पहले तो बिहार के भागलपुर के एक युवक ने दोस्ती की, और बाद में सोशल मीडिया के माध्यम से जुड़कर किशोरी का अश्लील वीडियो बना लिया, इससे पहले की किशोरी युवक के मंसूबे समझ पाती भागलपुर का युवक अश्लील वीडियो वायरल करने के नाम पर किशोरी से पैसे की डिमांड करने लगा, मानसिक तनाव से जूझ रही किशोरी ने युवक द्वारा दी जा रही धमकियों से तंग आकर पूरे मामले का खुलासा अपने परिजनों से कर दिया, परिजनों द्वारा दी गई समझाइश के बाद किशोरी ने एक ट्रैप के तहत पैसे देने के लिए भागलपुर के युवक को रीवा बुलाया, और जैसे ही बिहार का युवक किशोरी द्वारा बताई जगह पर पहुंचा तो बिछिया थाने की पुलिस के साथ मौके पर मौजूद परिजनों ने ब्लैकमेलिंग कर रहे युवक को धर दबोचाl
जानकारी के अनुसार किशोरी के परिजनों की शिकायत पर पुलिस ने आरोपी युवक के विरुद्ध प्रकरण पंजीबद्ध करते हुए आरोपी को न्यायालय में पेश किया जहां से उसे न्यायिक अभिरक्षा में भेजा गया है l