खुद को गोली मारकर सुसाइड:5 साल से कैंसर से परेशान था, लाइसेंसी बंदूक से खुद के सीने में मारी गोली

सागर के कोतवाली थाना क्षेत्र के लिंग रोड पर एक व्यक्ति ने खुद को गोली मारकर आत्महत्या कर ली। मृतक पिछले करीब 5 सालों से कैंसर बीमारी से परेशान था। घटनाक्रम की सूचना मिलते ही कोतवाली थाना पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच शुरू की है। वहीं शव का पंचनामा बनाकर पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेजा गया है।
सूचना के अनुसार लिंक रोड स्थित बाहुबली कॉलोनी में रविवार सुबह महेश साहू (51) ने लाइसेंसी 12 बोर बंदूक से खुद को गोली मार ली। सीने पर गोली लगने से महेश की मौके पर ही मौत हो गई। गोली चलने की आवाज सुन परिवार वाले कमरे में पहुंचे तो घटनाक्रम सामने आया। सूचना पर कोतवाली थाना प्रभारी सतीश सिंह टीम के साथ मौके पर पहुंचे और मामले की जांच शुरू की। एफएसएल टीम को मौके पर बुलाया गया। टीम ने वारदात से जुड़े साक्ष्यों को जुटाया है।

परिचितों के अनुसार मृतक महेश साहू करीब 5 सालों से कैंसर बीमारी से ग्रसित थे। जिनका इलाज भोपाल के कैंसर अस्पताल में चल रहा था। वे बीमारी को लेकर परेशान रहते थे। संभवत: उन्होंने बीमारी के चलते ही आत्महत्या जैसा कदम उठाया है। हालांकि पुलिस मामले में जांच कर रही है। लाइसेंसी 12 बोर बंदूक मौके से जब्त की गई है।