खितौला के स्कूल में चोरों का धाबा : मध्यान्ह भोजन, रिकॉर्ड ले उड़े शातिर चोर, पुलिस ने मामला जांच में लिया

जबलपुर, यशभारत। खितौला स्थित लालचंद स्कूल इनदिनों सुर्खियों में है। स्कूल में कुछ दिन पहले चोरी की वारदात हुई, जिसमें मध्यान्ह भोजन का गेहूं और चावल सहित चोरों ने रिकॉर्ड भी गायब कर दिया और रफूचक्कर हो गए। वहीं, पुलिस से जब शिकायत की गई तो पुलिस ने मामला जांच में लिया है। क्योंकि स्कूल में चोरी तो हुई है, लेकिन जांच के बाद ही स्थिति स्पष्ट हो सकेगी कि आखिर चोरी किसने की है।
जानकारी अनुसार खितौला स्थित लालचंद स्कूल में 30 दिसंबर 2021 को चोरी की वारदात हुई। जिसमें स्कूल में रखा हुआ गेहूं, चावल और स्कूल का रिकॉर्ड चोर लेकर उड़ गए। पुलिस से जब इस विषय पर जानकारी मांगी गई तो बताया गया कि चोरी की वारदात की सूचना मिली है, जिसकी जांच जारी है। बताया जाता है कि यहां मध्यान्ह भोजन की अनेक शिकायतें है, जिससे बचने के लिए चोरी की अफवाह उड़ाई गई है। स्थिति क्या है यह पुलिस जांच में ही सामने आएगी। फिलहाल पड़ताल जारी है।