जबलपुरमध्य प्रदेश
खाने में नमक ज्यादा होने पर पति बना जल्लाद : पत्नी को सबके सामने बेरहमी से पीट-पीटकर किया जख्मी

जबलपुर, यशभारत। बरेला के जमतरा गांव में एक पति ने खाने में नमक ज्यादा होने पर पत्नी को इतनी बेरहमी से पीटा कि उसके नाक-मुंह से खून निकलने लगा। पति की करतूत पूरा गांव देख रहा था। लेकिन उसे रोकने वाला कोई नहीं था। जैसे-तैसे पीडि़त पत्नी जल्लाद पति से पीछा छुटाकर थाने पहुंची तो राहत की सांस ली और पूरे मामले की जानकारी पुलिस को देते हुए पति पर कार्रवाई की गुहार लगाई।
पुलिस ने मामले की जानकारी देते हुए बताया कि 21 वर्षीय नवविवाहिता महिला ने बताया कि उसकी शादी जमतरा मोढ़ पर आशीष पटैल से हुई है। शादी के बाद से ही पति छोटी-छोटी घरेलु विवाद पर जमकर मारपीट करता है। दरमियानी रात पति ने मारपीट कर दी और घर से निकाल दिया। पुलिस अब आरोपी को तलाश करने में जुटी है।