खाद्य विभाग ने एक दर्जन होटल का किया निरीक्षण : सैंपल किए कलेक्ट , गड़बड़ी पाई गई तो होगी कार्यवाही

नरसिंहपुर यशभारत। कलेक्टर के द्वारा टीएल बैठक में दिये गये निर्देशों के पालन में संभाग से प्राप्त चलित खाद्य प्रयोगशाला द्वारा नरसिंहपुर नगर स्थित विभिन्न खाद्य प्रतिष्ठानों की जांच की गई जिसमें तेल, मिर्च, मसाले आदि परिक्षण कर दिशा निर्देश दिये गये। खाद्य पदार्थों को विक्रय हेतु ढककर रखने एवं स्वच्छ परिस्थितियों में निर्माण एवं विक्रय हेतु निरीक्षत किया गया।
बीते दिवस खाद्य सुरक्षा अधिकारी अमित गुप्ता द्वारा शिवा होटल, कृष्णा होटल, श्रीमहावीर ट्रेडर्स, दीपक आडवानी, अरविंद पान सेंटर, अंचल अमृततुल्य दीपक वाडवानी, मामा चाय एंड नाश्ता, शिव होटल, राधाकृष्ण भोजनालय, भवानी सांची दूध डेरी, शक्ति स्वीट्स, शिवलोक भोजनालय, उपसरपंच चाय का निरीक्षण किया गया तथा संचालकों को समझाईश दी गई। श्री गुप्ता ने बताया कि हमारे द्वारा सेंपल भी लिये गये है जांच उपरांत अगर गड़बड़ी आती है तो संंबंधित दुकानदारों पर कठोर कार्यवाही की जावेगी।