
जबलपुर, यशभारत। खरगोन पुलिस ने अंररराज्यीय मैवात गैंग के पांच सदस्यों को दबोच लिया है। जो अनेक राज्यों में घूम-घूमकर एटीएम काटने की वारदातों को अंजाम दे चुके है। जिसके चलते अनेक राज्यों की पुलिस आरोपियों को तलाश करने में जुटी थी। पकड़े गए आरोपियों के कब्जे से एक एक ट्रक व एक लग्जरी क्रेटा जब्त की गई है। साथ ही दो अवैध देशी कट्टे सहित एटीएम मशीन काटने के औजार जब्त किए गए गैंग के दो सदस्य फरार है। जिनकी तलाश जारी है।
पुलिस महानिरीक्षक इंदौर जोन इन्दौर राकेश गुप्ता एवं उप पुलिस महानिरीक्षक निमाड रेंज खरगोन तिलकसिंह द्वारा लगातार संपत्ति संबंधी अपराधों के शीघ्र से शीघ्र निराकरण कर आरोपियों पर कार्यवाही करने हेतु निर्देशित किया गया था। उक्त निदेर्शों के परिपालन में पुलिस अधीक्षक जिला खरगोन सिद्धार्थ चौधरी के निर्देशन एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक जितेद्र सिंह पंवार, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक डॉ. नीरज चौरसिया द्वारा जिला खरगोन के समस्त अनुविभागीय अधिकारी व समस्त थाना प्रभारी को निर्देशित किया गया था। इसी के चलते थाना कसरावद द्वारा एटीएम मशीन की कटिंग कर रुपए चोरी व डकैती करने वाली मेवात गैंग के सदस्यों को पकड़ कर बड़ी कार्यवाही की गई है।
जानकारी अनुसार 13 मार्च 2022 को थाने पर सुचना प्राप्त हुई कि इंदौर रोड कसराकद में एसबीआई बैंक एटीएम मशीन साईड से कटी हुई थी और जिसमे से घुंआ निकल रहा था। मशीन वाले कमरे मे लगे तीन कैमरों में से दो कैमरे भी टूटे हुये थे। शिकायतकर्ता द्वारा बताया गया कि अंदर जाकर देखने , तो पता चला कि एटीएम मशीन को काटकर चोरी करने की कोशिश की गई है। जिसपर थाना कसरावद पर मामला कायम कर विवेचना मे लिया गया।
फंस गयी थी कार
पुलिस टीम द्वारा तत्काल घटना स्थल के आसपास के सीसीटीव्ही फु टेज देखे गए तो घटना के समय घटना स्थल के पास एक सफेद रंग की बिना नंबर की सनरूफ वाली क्रेटा कार संदिग्ध हालात में घुमती हुई दिखाई दी। जिसकी तलाश एवं तस्दीक हेतू पुलिस टीम द्वारा इंदौर की ओर रवावा होकर कार का पीछा करते हुए इंदौर से देवास, शाजापुर. राजगढ़, ब्यावर से कोटा रोड़ से होते हुए झालावाड़ ( राजस्थान) की ओर रास्ते में खानपुर थाना क्षेत्र में सनरूफ क्रेटा छोटे गावं तरफ जाना पाया गया । खानपुर थाने से मदद लेकर उक्त क्रेटा कार को बताये रास्तों पर चेकिंग करने पर कार भागती हुई दिखाई दी तब कसरावद पुलिस टीम और खानपुर थाने की टीम द्वाया घेराबंदी कर बमुश्किल क्रेटा कार को रोका तो कार छोटे रास्तों में फंस जाने से उसमें बैठे चार लोग पुलिस को देखकर कार को छोड़कर भागने लगे जिनको संयुक्त पुलिस टीम द्वारा पीछा कर पकड़ा गया। पकड़ में आए इरशाद पिता आश मोहम्मद, सलीम, इमरान एवं इरशाद पिता हरमत सभी निवासी (मैवात ) हरियाणा राज्य को दबोचकर पूछताछ में बताया कि उन्होंने ही कसरावद की घटना को अंजाम दिया है। चारों संदिग्धो व सनरूफ वाली क्रेटा कार को साथ लेकर थाने लाकर पूछताछ की गई।
ऐसे देते थे पूरी वारदात को अंजाम
आरोपियों द्वारा बताया की गैंग में 7 सदस्य है जो हरियाणा से निकाल कर पूरे भारत के विभिन्न राज्यों मं जाकर सुनसान इलाकों में लगे एटीएम मशीनों की रैकी कर गैस कटर एवं अन्य औजारंो के माध्यम से मशीनों को काटकर उसमें से रुपये चोरी करते है। आरोपिगणों द्वारा बताया गया कि वे अपने साथ मं एक कार व एक ट्रक रखते है कार के माध्यम से गैंग के सदस्यों द्वारा रैकी की जाती थी तथा ट्रक को शहर के बाहर ही ढाबे होटल आदि के पास खड़ा कर दिया जाता था। रात में एटीएम मशीन को काटने से पहले ट्रक में से गैस कटर एवं अन्य औजार निकाल लिए जाते थे जिनकी सहायता से 2-3 मिनट में मशीन को काटकर पैसे चुराकर तत्काल ही वहाँ से निकाल जाते थे। इसी प्रकार की घटना रास्ते मे आने वाले विभिन्न राज्यों के जिले व तहसील, गाँव में लगे एटीएम मशीनों में करते थे। कार व ट्रक के बीच कई किलोमीटर का फसला रखा जाता था. जिससे किसी को शक न हो। साथ ही कार व ट्रक पर फ र्जी नंबर प्लेट का उपयोग किया जाता था। गैंग के सदस्यों के द्वारा अपने साथ देशी कड्टे भी साथ रखते थे जरूरत पडऩे पर डराने के लिए या बच कर भागने के लिए उनका उपयोग किया जाता था।
दो आरोपी फरार
आरोपियों ने बताया कि गैंग के अन्य सदस्य व ट्रक ए.बी. रोड खलघाट के पास खड़े है। आरोपीगणों द्वारा बताई गई जानकारी के आधार पर पुलिस टीम द्वारा गैंग के अन्य सदस्य जो ट्रक में सवार थे उनकी तलाश हेतु पुलिस टीम रवाना होकर आरोपियों द्वारा बताए स्थान पर पहुंची, जहा उक्त ट्रक को भी पुलिस टीम द्वारा घेराबंदी कर पकड़ा एवं ट्रक में सवार चालक मुस्ताक मेखाती को दबोचा। अन्य साथियों के बारे में पूछने पर बताया गया कि नसीब मेवाती व साजित मेबाती पहले ही फरार हो गए है । जिसके बाद ट्रक चालक मुस्ताक मेवाती को गिरफ्तार किया गया व टाटा कंपनी के ट्रक एवं ट्रक में रखे एटीएम कटिंग के औजारों को जब्त कर थाने लाया गया। घटना में फ रार अन्य 2 आरोपी नसीब मेवाती व साजित मेवाती की गिरफ्तारी के भरसक प्रयास किए जा रहे है।