खमरिया हत्याकांड : काले जादू से परेशान था शातिर आरोपी कपिल, गांजे का था आदि, पुलिस ने दबोचा

जबलपुर, यशभारत। खमरिया के पिपरिया में काले जादू के शक में वृद्ध महिला को तलवार से वार कर मौत के घाट उतारने वाले आरोपी को पुलिस ने दबोच लिया है। पकड़े गए आरोपी के खिलाफ पूर्व में अनेक अपराध भी दर्ज है, जिससे पूछताछ जारी है।
थाना खमरिया अंतर्गत ग्राम पिपरिया में रांझी निवासी अनिल यादव के खेत में बने कमरे के पास वृद्ध दम्पत्ति से मारपीट किये जाने की सूचना पर थाना खमरिया में पदस्थ उप निरीक्षक भगत सिंह , सहायक उप निरीक्षक बृजेश मिश्रा, राज किशोर अरेले, हमराह स्टाफ को लेकर मौके पर पहुंचे। जहां वृद्ध महिला को तलवार से हमला कर मौत के घाट उतार दिया गया।
पुलिस को प्रारम्भिक पूछताछ पर ज्ञात हुआ कि ग्राम झपनी सगडा, थाना बरगी निवासी छेदीलाल गौड उम्र 75 वर्ष पत्नि श्रीमति रूकमणी बाई गौड़ उम्र 65 वर्ष के साथ अनिल यादव के खेत मे बने मकान में रहकर खेत की तकवारी करते थे, अनिल यादव के खेत को ग्राम बेलखाडू निवासी सौरभ पटेल ने सिकमी पर ले रखा था, घायल छेदीलाल गौड़ को तत्काल 100 डायल से उपचार हेतु मेडिकल कालेज भिजवाया गया जहॉ छेदीलाल गॉैड को उपचारार्थ भर्ती कर लिया गया है।
शराब एवं गांजा पीने का आदि
पुलिस ने बताया कि पिपरिया का रहने वाला कपिल यादव जो कि शराब एवं गांजा पीने का आदि है, मानसिक रूप से परेशान रहता था तथा वृद्ध दम्पत्ति पर जादू टोना की शंका करता था कि वृद्ध दम्पत्ति के द्वारा जादू टोना किये जाने के कारण ही वह परेशान रहता है, तलवार लेकर खेत पहुंचा और वृद्ध दम्पत्ति पर अचानक हमला कर दिया, जिससे पति छेदीलाल घायल हो गया एवं गम्भीर चोट आने से पत्नि रूकमणी बाई गौड़ की मृत्यु हो गयी।
आरोपी के खिलाफ अनेक अपराध है दर्ज
आरोपी कपिल यादव उम्र 23 वर्ष निवासी ग्राम पिपरिया थाना खमरिया का पकड़ा गया। आरोपी कपिल यादव के विरुद्ध थाना खमरिया में 4 अपराध अवैध वसूली एवं मारपीट के पंजीबद्ध है। आरोपी की निशादेही पर घटना में प्रयुक्त तलवार एवं घटना के वक्त पहने हुए कपड़ों के बरामदगी के प्रयास जारी।