खमरिया रिटायर कर्मचारी को कार ने कुचला, मौत कर्मचारी की एक्टिवा को कार ने मारी टक्कर, सब्जी लेते वक्त हुआ हादसा

जबलपुर । मदन महल के लेबर चैक में सब्जी लेने निकले एक्टिवा सवार वृद्ध को, तेज रफ्तार कार चालक कुचलकर फरार हो गया। आनन-फानन में खून से लथपथ वृद्ध को तत्काल एक निजी अस्पताल में भर्ती करवाया गयाए जहां सिर में आई गेचोट के बाद ब्लड क्लोटिंग की वजह से वृद्ध ने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया। वृद्ध खमरिया फैक्ट्री से रिटायर्ड थे।
जानकारी अनुसार रांझी आजाद नगर में रहने वाले दिलीप जैन उम्र 65 वर्ष अपनी एक्टिवा से रानीताल किसी काम से आए थे और घर जाते समय सब्जी लेने लेबर चैक आए थे। जहां एक अज्ञात कार ने वृद्ध को कुचल दिया और मौके से फरार हो गया। राहगीरों की मदद से वृद्ध को अस्पताल में भर्ती करवाया गयाए जहां दो दिन तक चले इलाज के बाद अलसुबह वृद्ध ने अंतिम सांस ली।
सिर में सीधी चोट
सपन जैन परिजनए ने बताया कि हादसे में कार ने सीधी टक्कर मार दी थी। जिसके बाद दिलीप जैन सीधे सिर के बल सड़क पर गिर गए और बेहोश हो गए। चिकित्सकों ने बताया था कि उनके सिर में गंभीर चोट है और ब्लड क्लॉटिंग हो गई है। जिसके बाद उनकी मौत हो गयी।
सीसीटीव्ही की निकाली फुटेज
जानकारी अनुसार लार्डगंज पुलिस ने मामला दर्ज करए हादसे के दिन की सीसीटीव्ही फुटेज निकाल ली है। जिसमें आरोपी साफ.साफ दिख रहा है। पुलिस सरगर्मी से आरोपी की तलाश कर रही है।