खमरिया में फैक्ट्री कर्मी की बेटी ने फांसी लगाई : मांं ने पढ़ाई के लिए कहा तो किशोरी को लगा बुरा, कर ली आत्महत्या

जबलपुर। थाना खमरिया अंतर्गत फैक्ट्री के क्वार्टर में रह रही एक मासूम ने चुन्नी गले बांधकर, पंखे से लटककर फांसी लगा ली। जिसके बाद आनन-फानन में पुलिस को सूचना दी गई। मची चीख-पुकार के दौरान बच्ची को अस्पताल ले जाया गया, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। जिस समय यह घटना हुई बच्ची के पिता फैक्ट्री गए हुए थे और घर में मां और भाई-बहन किसी काम में लगे थे, तभी नागालिग ने यह आत्मघाती कदम उठा लिया। जब मां ने नाबालिग के रुम का दरबाजा बंद पाया तो उसे खोलने का प्रयास किया और जैसे ही नाबालिग को पंखे में लटका हुआ देखा उनकी चीखे निकल गयी। प्रारंभिक जांच के दौरान पुलिस ने बताया कि नाबालिग का पढ़ाई में मन नहीं लगता था, जिससे नाराज मां ने उससे कहा था कि वह पढ़ाई तो कर नहीं रही तो इससे अच्छा घर का ही काम करे। लेकिन उन्हें कहा पता था कि उनका यह कहना नाबालिग के प्राण हर लेगा। पुलिस ने मर्ग कायम कर, मामला जांच में लिया है।
खमरिया पुलिस ने मामले की जानकारी देते हुए बताया कि देर रात सूचना मिली कि खमरिया फै क्ट्री में फिटर के पद पर कार्यरत एक कर्मचारी की 17 साल की बच्ची ने कमरे में चुन्नी से फांसी लगा ली है। जिसके बाद पहुंची पुलिस ने मर्ग कायम कर, मामला जांच में लिया है।
पढ़ाई में नहीं लगता था मन
पुलिस ने बताया कि प्रारंभिक जांच में यह बात सामने आई है कि बच्ची का मन पढ़ाई में कम और बाहर ज्यादा लगता था। जिसके बाद मां ने उसे टोक ते हुए पढ़ाई में ध्यान देने कहा था। लेकिन यह बात बच्ची को इतनी बुरी लगी कि उसने फांसी लगा ली। पुलिस अब मामले पड़ताल में जुटी है।