खमरिया में जमकर चले पेट्रोल बम : बालकनी में रखा पलंग हो गया खाक, क्षेत्र में हड़कंप

जबलपुर, यशभातर। खमरिया में छात्र के घर में देर रात पेट्रोल बम से हमला होने का सनसनीखेज मामला सामने आया है। रात में पूरा परिवार खाना खाकर सो गया था, तभी धमको की आवाज आने से पूरा परिवार उठ गया और देखा कि उनके घर की बालकनी पर आरोपी अपने साथियों के साथ पेट्रोल बम फेंक रहे थे। जिससे उसकी बालकनी में रखा हुआ पलंग भी जल गया। शिकायत के बाद पुलिस ने मामला जांच में लिया है।
जानकारी अनुसार पुलिस ने बताया कि दिपांशु पटैल 22 वर्ष निवासी गुरूनानक कालोनी ने रिपोर्ट दर्ज कराई कि वह बीकॉम की पढ़ाई रहा है वह तथा परिवारजन घर पर खाना खाकर सो रहे थे । देर रात धमाके की आवाज सुनकर वह कमरे के बाहर आया तो देखा कि सावन शर्मा अपने 2 अन्य साथियों के साथ उसके घर पर 3 पेट्रोल से भरी कांच की बाटल में रूई की बाती में आग लगाकर फैंककर भाग रहा था उसके घर की बालकनी में रखा पलंग जला गया।