खमरिया पुलिस की शराब तस्करों पर कार्रवाई : 38 ड्रमों में मिला 7 हजार 500 लीटर लाहन, जंगल के रास्ते आरोपी हुए फरार

जबलपुर, यशभारत। खमरिया में गधेरी के जंगलों में बकायदा भट्टी लगाकर शराब बनाई जा रही थी। जिसके बाद पुलिस ने दबिश देकर 38 ड्रमों में भरा हुआ लगभग 7 हजार 500 लीटर लाहन एवं शराब की भट्टियां नष्ट कर दी। कार्रवाई के दौरान शराब माफिया पुलिस को देखकर जंगल के रास्ते फरार हो गए।

थाना प्रभारी खमरिया, सुश्री निरूपा पाण्डे ने बताया कि ग्राम गधेरी के जंगल में भोलक घाट एवं खरहर घाट के पास अवैध कच्ची शराब उतारे जाने की सूचना पर दबिश दी गई। जहां हिरण नदी के किनारे भोलक घाट एवं खरहर घाट में 4 भट्टियॉ लगी दिखी। पुलिस को देखकर शराब बनाने वाले जंगल के रास्ते भाग गए। घाटों के आसपास एवं जंगल में सर्चिग की गयी, झाडिय़ों में 38 ड्रमों में लगभग 7500 लीटर लाहन छुपाकर रखा गया था। 4 भट्टियों तथा ड्रमों में भरा 7500 लीटर लाहन जिससे लगभग 2000 लीटर शराब बनायी जाती जाती। पुलिस ने जिसे नष्ट कर दिया। शराब माफियाओं का कोई सुराग नहीं है।