खमरिया तालाब में 8 साल के मासूम की बनी जल समाधी : दोस्तों के साथ वेस्टलैंड में खेल रहा था

जबलपुर यशभारत। खमरिया इस्टेट से लगे चंपा नगर माने में रहने वाला एक 8वर्ष का बालक उस समय तालाब में डूब गया जब वह अपने साथियों के साथ खेल रहा था। उसके साथ खेल रहे बच्चे साथी को पानी में डूबते देख अपने अपने घर भाग गए। देर तक बच्चा जब घर नहीं पहुंचा तो चितिंत घर वालों ने खोजबीन करने के साथ-साथ खेल रहे बच्चों से जब पूछताछ की तो उन्होंने डरते-डरते पूरी बात बता दी।
बच्चे के पिता ने ओएफके सुरक्षा विभाग को जानकारी देते हुए बताया कि जब सुरक्षा स्टाफ के साथ तालाब के समीप पहुंचे तो बच्चे का शव तालाब में उतराता हुआ मिला। बच्चे को तालाब से निकालकर खमरिया थाने को सूचना दी। बच्चे को अस्पताल ले जाया गया जहां डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया। खमरिया थाना ने लाश को पीएम के लिए भेज दिया है।
बताया जाता है कि मानेगांव निवासी कृष्णा यादव का 8 वर्ष का पुत्र करन अपने साथियों के साथ रोज दीवान बाड़ा से लगे इस्टेट एरिया में मैदान में खेलने आता था। ओएफके जनसंपर्क अधिकारी दिनेश कुमार ने घटना की पुष्टि करते हुए कहा कि बच्चा इस्टेट के बाहर रहने वाला है। पुलिस को सूचना दे दी गई है।