खमरिया-गोरखपुर में 40 हजार की मदिरा जब्त : कार छोड़कर भागा तस्कर, पुलिस ने एक आरोपी को दबोचकर कार और बाइक की जब्त

जबलपुर, यशभारत। खमरिया और गोरखपुर में पुलिस ने दबिश देकर एक शराब तस्करों को दबोच लिया। आरोपी बाइक में अवैध शराब ढो रहे थे। तो वहीं वेस्टलैंड में तस्कर पुलिस को देखकर कार छोड़कर फरार हो गया। कार की तलाशी में शराब का जखीरा मिला है। पकड़े गए आरोपी से पूछताछ जारी है।
पुलिस ने मामले की जानकारी देते हुए बताया कि गोरखपुर में दुर्गा नगर भटौली निवासी राम बर्मन अपनी बाइक में रामपुर चौराहे से 55 पाव देशी मदिरा लेकर ग्राहकों को सप्लाई देने जा रहा था। तभी पुलिस ने वाहन चौकिंग के दौरान आरोपी को दबोच लिया।
कार छोड़कर भाग तस्कर
खमरिया में सूचना मिली कि काले रंग की किया कार में भारी मात्रा अवैध शराब कुण्डम से जबलपुर परिवहन कर ले जायी जा रही है, सूचना पर मुखबिर के बताये अनुसार वेस्टलेण्ड खमरिया रेल्वे क्रासिंग के पहले नाकाबंदी की गई जहां सेल्टोस कार जबलपुर की ओर आती दिखी जिसका चालक पुलिस केा देखकर रेल्वे क्रासिंग के पहले रोड किनारे कार खड़ा कर उतरकर भाग गया। काले रंग की किया सेल्टोस कार केा चैक करने पर डिक्की में 13 पेटी में 650 पाव देशी शराब कीमती लगभग 32 हजार 500 रूपये की रखीं मिली, पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपी की तलाश करने में जुटी है।